बाहुबली की बहन बोलीं- हम लिख देते हैं इतिहास:बृजभूषण की बेटी कवयित्री, निशानेबाज और आर्टिस्ट; VIDEO में देखिए शालिनी कितनी हुनरमंद

‘हम लिख देते हैं इतिहास…किसी तलवार से नहीं मारूंगा, यह वादा है मेरा, तेरी तरह पीठ पर वार से नहीं मारूंगा।’ ये शेर बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह ने पढ़ा। उन्हें पहली बार सार्वजनिक मंच मिला था। उन्होंने कहा- मैं पहलवान की बेटी हूं। मेरा भाई बाहुबली है। आपने मुझे पहली बार मंच दिया है। पहले मुझे कोई मंच नहीं देता था। शालिनी सिंह कई हुनर रखती हैं। VIDEO देखिए…