मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में विस्फोट, महिला की मौत:5 सिलेंडर फटे, 10 लोग झुलसे; 2 घंटे में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मुरादाबाद में रेस्टोरेंट में 5 सिलेंडर फटने से आग लग गई। देखते ही देखते तीन मंजिला रेस्टोरेंट आग की चपेट में आ गया। हादसे में रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग झुलस गए। पुलिस का कहना है कि शादी समारोह में छोड़े जा रहे पटाखे के रेस्टोरेंट में घुसने की वजह से हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया। हादसा रविवार रात 10 बजे रामपुर रोड के कटघर में हुआ। एसपी सिटी ने बताया- रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव समेत 12 लोग दूसरी और तीसरी मंजिल से कूदकर निकले। झुलसे लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने झुलसी रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव (56) मृत घोषित कर दिया। 10 झुलस लोगों में से सात का इलाज चल रहा है।