यूपी के सीरियल किलर्स की खौफनाक ‘सनक’ कल से:एक मानता था खून पीकर ताकतवर बन जाएगा, दूसरा मगरमच्छों को लाश खिलाता था

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान खून पीकर ताकत पाना चाहता है? कोई कत्ल के बाद महिलाओं की चूड़ी और बिंदी को अपने साथ ले जाए? एक डॉक्टर जो 50 हत्याओं के बाद हिसाब रखना छोड़ दे और लाश को मगरमच्छों से भरी नहर में फेंक दे? यही है… ‘सनक: यूपी के सीरियल किलर’। कल 29 अक्टूबर, सुबह 6 बजे से लगातार पांच दिन तक पढ़िए ऐसी ही खौफनाक कहानियां…।