छठ-घाट जा रहे एक परिवार के तीन लोगों की मौत:चंदौली में पैदल घाट पर जाते हुए ट्रक ने रौंदा, परिजनों-ग्रामीणों ने लगाया जाम

चंदौली में छठ घाट जा रहे दो महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई। मामा, भांजे का शव गोद में लेकर रोता रहा। पैदल घाट पर जाते समय रास्ते में ट्रक ने रौंद दिया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ​​​​​भेज दिया है। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा गांव के पास NH-19 की है। मरने वालों की पहचान रेवसा-पंचफेड़वा निवासी कुमारी देवी (45), चांदनी देवी (30) और सौरभ कुमार (7) के रूप में हुई है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों-स्थानीय लोगों को समझाया। लोगों ने मुआवजे की मांग की है। खबर अपडेट हो रही है….