नवजात बच्ची के मुंह पर कपड़ा बांधकर फेंका:सोनभद्र में रोने पर राहगीरों ने झाड़ियों से उठाकर सीने से लगाया

सोनभद्र में एक नवजात बच्ची को जन्म के तुरंत बाद मुंह में कपड़ा बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया गया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर रुक गए। मौके पर जाकर देखा तो बच्ची लाल कपड़े में लिपटी हुई थी। राहगीरों ने उसे उठाकर सीने से लगा लिया। देखते ही देखते आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। उसका जन्म कुछ देर पहले ही हुआ है। पूरा मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की मारकुंडी घाटी का है। राहगीर बोला- रुक-रुककर आ रही थी रोने की आवाज एक राहगीर ने बताया, ‘हम लोग सुबह ईको पॉइंट पर टहलने गए थे। पत्थरों के बीच से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले कुछ नजर नहीं आया, लेकिन जब दोबारा आवाज आई तो हम मौके पर पहुंचे। वहां लाल कपड़े में लिपटी बच्ची मिली। उसके मुंह पर भी कपड़ा बंधा था, शायद रोने की आवाज दबाने के लिए ऐसा किया गया था। हमने उसे उठाकर सीने से लगाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पीआरवी 112 की टीम पहुंची और बच्ची को मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।’ डॉक्टर बोले- बच्ची स्वस्थ है, ऑब्जर्वेशन में रखा गया डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को रुई और कपड़े से साफ कर जांच की गई। उसकी ठीक है। हालांकि अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उसकी नाभी पर भी कपड़ा बंधा हुआ था। गनीमत रही कि किसी जानवर की नजर उस पर नहीं पड़ी। सीओ सीटी बोले- सुबह साढ़े 8 बजे मिली थी सूचना सीओ सीटी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया- सुबह 8:30 बजे पीआरबी को सूचना मिली कि लोढ़ी टोल प्लाजा के आगे इको प्वाइंट की पहाड़ी पर एक नवजात बच्ची पड़ी मिली है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक रॉबट्र्सगंज एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। बच्ची को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चाइल्ड केयर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है, उसकी हालत सामान्य है। ——————- ये खबर भी पढ़ें- हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाने वाले का हाफ एनकाउंटर:कन्नौज में इमरान ने फोटो पोस्ट करके लिखा था- हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी कन्नौज में लव जिहाद के आरोपी इमरान को एनकाउंटर में पुलिस ने गोली मार दी। पैर में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस वाले उसे कंधे पर लादकर गाड़ी तक ले गए। फिर उसे CHC ले जाया गया। वहां आरोपी का इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर