माफिया के गढ़ में बुलडोजर देखकर योगी खुश:बोले- जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे; VIDEO में CM की 5 बड़ी बातें

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं की। सीवान में बाहुबली शहाबुद्दीन के गढ़ में सीएम का बुलडोजर से स्वागत किया गया, तो वह खुश हो गए। कहा- यूपी में बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और उसके पार्टनर्स को सिर्फ फातिहा पढ़ने का मौका मिलता है। VIDEO में देखिए सीएम योगी की 5 बड़ी बातें…