यूपी एजुकेशन मिनीस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के आवाहन पर गुरुवार को राजकीय कार्यालय, माध्यमिक स्कूलों और संस्थानों के लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने DIOS कार्यालय में धरना दिया। संगठन के पदाधकारियों ने कर्मियों की लंबित 18 मांगों के निस्तारण को लेकर डीआईओएस को ज्ञापन दिया। संगठन 12 नवम्बर को डायट, 12 को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय, 27 नवम्बर को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और 10 दिसम्बर को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज व 23 को शिक्षा निदेशक (बेसिक) निशातगंज और 18 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) पार्क रोड पर धरना देंगे।