गोंडा जिले की नवाबगंज पुलिस ने सुषमा यादव (23) हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति मुकेश यादव, सास शांति देवी और ननद रेनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, मौसेरे ससुर तिलक राम यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। पढ़ें पूरी खबर… शाहजहांपुर में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत; 4 घायल, पुलिस ने गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला शाहजहांपुर में गुरुवार रात दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बस चालक की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 4 लोग घायल हो गए। हादसा एक आवारा पशु को बचाने के प्रयास में हुई। घटना सिंधौली थाना क्षेत्र के पुवायां रोड पर हुआ। दरअसल गौरीफंटा से दिल्ली जा रही एक बस शाहजहांपुर से पुवायां जाने वाली बस से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बस का गेट लॉक होने के कारण घायलों को निकालने में परेशानी हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोहे की रॉड से एक बस का गेट तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर… चंदौली में अजय राय बोले- UP में हैवानियत चरम पर है, मासूम के साथ हैवानियत भाजपा के माथे पर कलंक है चंदौली के मुगलसराय के अलीनगर में मासूम से रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को उसके गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता दी। अजय राय ने कहा- जिस तरह मासूम के साथ हैवानियत हुई, वह भाजपा सरकार के माथे पर कलंक है। मुख्यमंत्री बिहार में अपराधमुक्त यूपी की बात करते हैं, जबकि अपने ही प्रदेश में ऐसी वीभत्स घटना हो रही है। उन्होंने दोषियों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पढ़ें पूरी खबर… कासगंज में सपा सांसद रामजी सुमन बोले- UP में दलितों की बारातें रोकी जाती हैं, जनता न्याय चाहती है कासगंज के पटियाली पहुंचे राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- सरकार सिर्फ मूर्तियां बदलवा रही है, अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। यह बाबा साहब के आदर्शों, संविधान और दलित समाज की गरिमा के साथ खुला खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने नई प्रतिमा तो लगवा दी, लेकिन अब तक न कोई गिरफ्तारी हुई और न मुकदमा दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में डेढ़ लाख घूस लेने के आरोप में चौकी इंचार्ज सस्पेंड; एसपी बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बालपुर चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर भारतीय सेना में तैनात जवान विनीत पांडेय से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। यह रकम जवान के पिता पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर ली गई थी। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने बार-बार गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर जवान विनीत पांडेय ने 24 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से शिकायत की थी। पढ़ें पूरी खबर… IAS सौरभ बाबू को ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार; कल हिमांशु होंगे रिटायर योगी सरकार ने सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू को ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार कल सेवानिवृत हो रहे हैं। इससे पहले शासन IAS अफसर सौरभ बाबू के नाम का ऐलान कर दिया है। वे किसी और की नियुक्ति तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। सहारनपुर में मुठभेड़ में गैंगस्टर अरेस्ट, पैर में गोली लगने से घायल सहारनपुर में पुलिस की गैंगस्टर से मुठभेड़ हो गई। बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की काउंटर फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर… गाजियाबाद में अपेक्स बिल्डर के दफ्तर पर जीएसटी का छापा, रातभर चली जांच, टीम बिना बताए दस्तावेज लेकर गई गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में बुधवार रात जीएसटी विभाग की टीम ने अपेक्स बिल्डर के दफ्तर पर छापा मारा। चार गाड़ियों में पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों ने दफ्तर में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। छापे के दौरान टीम ने कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और बिना कोई जानकारी दिए वहां से निकल गई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई की सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी गई थी। पढ़िए पूरी खबर…. मुरादाबाद में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड के कारणों का नहीं चला पता, मौके से पिस्टल बरामद मुरादाबाद में बुधवार देर शाम एक युवक ने अपनी दुकान में लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरूआती जांच में आत्महत्या का कारण पैसे के लेनदेन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर में नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्र का अपहरण, दुकान पर सामान खरीद रहे अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकला, लगी चोट कानपुर के किदवई नगर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। स्कूल से पैदल घर लौट रहे 5वीं के छात्र को वैन सवार दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया। कुछ दूर ले जाकर जब वैन एक दुकान पर रुकी तो छात्र को होश आया। मौका पाकर बच्चे ने दरवाजा खोला और चलती वैन से कूदकर जान बचाई। पढ़िए पूरी खबर… अमरोहा में आटा चक्की पर दुपट्टा फंसने से महिला का सिर धड़ से अलग, घटना के समय गया था पति खेत में अमरोहा में मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के कलाली गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। यहां आटा चक्की पर काम करते समय 35 वर्षीय महिला मनोज देवी की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। महिला का पति नरेंद्र खेती-किसानी के साथ आटा चक्की और परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के समय नरेंद्र खेत पर गए हुए थे। पूरी खबर पढ़िए पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर के दाहिने पैर में लगी गोली, बलिया अस्पताल में घायल बदमाश भर्ती; गोवंश को बिहार में ले जाकर बेचता था बलिया में बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोतस्कर के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और एक बाइक बरामद हुई है। पूरी खबर पढ़िए वाराणसी में 17.7 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: कार से करते थे सप्लाई, एक पर पहले से गैंगस्टर एक्ट का केस वाराणसी पुलिस ने बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को जेल भेज दिया। दोनों को बीती रात NER पार्किंग के पास से पकड़ा गया था। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गए तस्करों में सूर्यभान मौर्या और आनंद वर्मा शामिल हैं। सूर्यभान कई सालों से गांजा तस्करी में सक्रिय है और आजमगढ़ में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है। वहीं आनंद वर्मा ने ग्रेजुएशन के बाद इस धंधे में कदम रखा और इसी पैसों से पीजी की पढ़ाई पूरी की। अब वह बड़े तस्करों के साथ डीलिंग करने लगा था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है, साथ ही इस दौरान बरामद स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक की तलाश की जा रही है, जिसका नंबर वाराणसी का बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…