90 के दशक की मशहूर अदाकारा ममता कुलकर्णी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर दिया गया बयान चर्चा में है। गोरखपुर में उन्होंने कहा, उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं किया, वह आतंकी नहीं है। हालांकि विवाद बढ़ा तो सफाई दी। फिल्मों में काम करने के दौरान ममता कुलकर्णी अचानक से गायब हो गई थीं और अब 25 साल बाद भारत वापस आईं। महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर बनाया। उनका नाम यामाई ममता नंद गिरि रखा गया। ममता अक्सर वह विवादों में रहती हैं। VIDEO में जानिए पूरा विवाद और महामंडलेश्वर के पास कितना पैसा है?