यूपी में CM ऑफिस से ज्यादा DIOS का दबदबा:तीन महीने में छह जांच कमेटी बनीं, फिर भी रिपोर्ट नहीं दे पाईं

देवरिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) शिव नारायण सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर शासन की ओर से जांच के आदेश जारी हुए, लेकिन कार्रवाई अब तक आगे नहीं बढ़ सकी। भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग की गंभीर शिकायतों के बाद बनी जांच समितियां भी रिपोर्ट देने से पीछे हट गईं। तीन महीने में छह जांच समितियां बनीं, लेकिन हर बार डीआईओएस का दबदबा इतना भारी पड़ा कि अब निदेशालय से लेकर शासन तक उनके खिलाफ जांच आगे बढ़ाने में कदम पीछे खींच रहे हैं। भाजपा नेता ने सीएम योगी से की थी शिकायत
गोरखपुर निवासी भाजपा नेता जय कुमार सिंह ने देवरिया के जिला विद्यालय निरीक्षक शिव नारायण सिंह के खिलाफ सीएम योगी से भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत की। मुख्यमंत्री के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बेसिक शिक्षा विभाग को मामले में जांच कर आरोपी डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम दफ्तर ने पहला जांच आदेश 25 मई 2025 को दिया। उसके बाद सीएम के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने भी जांच के आदेश दिए। सीएम दफ्तर के दो बार जांच के आदेश के बाद निदेशालय ने छह बार जांच समिति गठित की। लेकिन डीआईओएस शिव नारायण सिंह का दबदबा ऐसा है कि थोड़े ही दिन बाद जांच समिति बदल दी जाती है। तीन महीने में छह बार जांच समिति का गठन हुआ। 29 अगस्त 2025 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक ही दिन में दो जांच समिति गठित कीं। फिर बनेगी जांच समिति
विभाग की ओर से छठी बार गठित जांच समिति के अध्यक्ष अपर निदेशक राम शरण सिंह का अब बेसिक शिक्षा विभाग में तबादला हो गया है। लिहाजा एक बार फिर जांच समिति बदली जाएगी। जानकारों का कहना है कि डीआईओएस की शासन में माध्यमिक शिक्षा के अनुभाग अधिकारियों से लेकर निदेशालय तक ऐसी साठगांठ है कि वह जांच शुरू ही नहीं होने दे रहे हैं। 5 जुलाई से देवरिया में कार्यरत हैं शिव नारायण
शिव नारायण सिंह 5 जुलाई 2024 से देवरिया में प्रभारी डीआईओएस के रूप में कार्यरत थे। 12 दिसंबर 2024 को उन्हें स्थायी डीआईओएस नियुक्त किया गया। इससे पहले वह डायट प्रयागराज में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। निजाम बदला, हालात बदले
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यकाल में जांच समितियां गठित हो रही थीं। अब विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा हैं। शर्मा तक मामले की जानकारी पहुंचाई नहीं जा रही है। हालात बदलते ही जांच को दबाने की कोशिश की जा रही है। डीआईओएस के खिलाफ शिकायत क्या? एक के बाद एक छह जांच समिति गठित हुईं आरोप-प्रत्यारोप का दौर, जानिए क्या कहा? ——————- ये खबर भी पढ़ें… सुल्तानपुर में नर्स से डॉक्टर बोला- तुम्हारा प्यार चाहिए:चारबाग वाली नहीं चलेगी, कोई लड़की लेते आना, पैसा दे देंगे; AUDIO सुनिए सुल्तानपुर के सीनियर डॉक्टर अनिल कुमार का एक ऑडियो सामने आया है। वे एक महिला स्वास्थ्यकर्मी (नर्स) से आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। उसे दोस्ती का प्रस्ताव दे रहे हैं। कहते हैं- मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए। तुम्हारी पूरी केयर करेंगे। किसी को पता नहीं चलेगा। तुम नहीं तो अपनी किसी सहेली से दोस्ती करा दो। तुम्हारी जैसी लड़की चाहिए। जो पैसा लगेगा देंगे। हमें बस प्यार करना है। यह ऑडियो तब का है, जब वे लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक थे। बाद में उनका तबादला कादीपुर CHC कर दिया गया है। ऑडियो किस दिन का है, अभी यह स्पष्ट नहीं है। पढ़ें पूरी खबर