जालौन में पत्नी बोली- मां-बाप को साथ मत रखो:​​​​​​​दंपति बोले- बहू मारपीट करती है, घटना सीसीटीवी में कैद

जालौन में रिटायर्ड वायुसेना कर्मी ने अपनी बहू पर घरेलू कलह और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा दिल्ली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जिसकी शादी 5 महीने पहले मध्य प्रदेश की राधा से हुई थी। शादी के बाद जब बहू पहली बार उरई स्थित पैतृक घर आई, तो उसने वहां रहने से साफ इनकार कर दिया। विवाद बढ़ने पर राधेश्याम तिवारी ने बेटे आकाश के साथ बहू राधा को दिल्ली भेज दिया। ताकि दोनों शांतिपूर्वक रह सकें। लेकिन दिल्ली में भी राधा ने पति आकाश से विवाद शुरू कर दिया। झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देने लगी। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के कालिदास महाविद्यालय के पास का है। पढ़िए पूरा मामला… दरअसल उरई निवासी राधेश्याम तिवारी भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में औरैया के बिधूना में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके बेटे आकाश की शादी 8 मई को राधा कुरचनिया से हुई थी। लेकिन शादी से बाद से ही राधा ने पति आकाश से विवाद कर कहा कि वह अपने माता-पिता से बात न करो और न ही उरई जाया करो। जब आकाश ने ऐसा करने से मना किया, तो राधा ने अपने पिता शैलेंद्र को दिल्ली बुलाया और मायके जाने की बात कही। हालांकि वह पिता के साथ मायके नहीं गई, बल्कि दो दिन दिल्ली में रुकने के बाद अचानक उरई लौट आई। उन्होंने बताया कि अब हालात यह हैं कि वे पिछले दो महीनों से अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को जब वे जालौन चुंगी स्थित अपनी बिल्डिंग की दुकान पर बैठे थे, तभी उनकी बहू वहां पहुंची और उनके पास बैठ गई। वे तुरंत वहां से उठकर चले गए। कुछ देर बाद बहू ने उन पर निर्वस्त्र करने और मारपीट के झूठे आरोप लगा दिए। जबकि उस समय उनकी पत्नी घर पर थीं और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। सास को कमरे में बंद कर चली गई मायके राधेश्याम तिवारी ने बताया कि जब उनका बेटा नौकरी के सिलसिले में औरैया चला गया, तो इसी बीच बहू राधा ने उसकी पत्नी (आकाश की मां) को कमरे में बंद कर दिया। घर का पूरा सामान लेकर मायके चली गई। जब बेटा वापस आया, तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और उसकी मां कमरे में बंद थी। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राधेश्याम तिवारी ने बताया कि जब उन्होंने बहू के पिता शैलेंद्र कुर्चानिया से इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी से बात करेंगे, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। शादी के कुछ ही समय बाद से ही घर में विवाद शुरू हो गया। राधेश्याम तिवारी और उनकी पत्नी अर्चना तिवारी का कहना है कि बहू लगातार उनके बेटे पर अलग रहने का दबाव बना रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बहू ने उन पर हमला कर दिया। सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना दंपत्ति ने बताया कि 17/18 अक्टूबर की रात्रि में जब पूरा घर सो रहा था। तभी उसकी बहू राधा ने रात के समय दरवाजा खोलते हुए बाहर की ग्रिल काटकर सामान ले जाने की कोशिश की। क्योंकि जिस कमरे की खिड़की की ग्रिल काटी जा रही थी। इस कमरे में घर गृहस्थी का सामान रखा हुआ था। जिसे रात के वक्त राधा चोरी छुपे ले जाने के फिराक में थी। लेकिन ग्रिल काटने की आवाज सुनकर सभी लोग जाग गए। इस दौरान लाइट कनेक्शन काटा तो राधा भड़क गई। उसने बेटे आकाश और उनके साथ मारपीट की। जो साफ तौर पर सीसीटीवी में देखी जा सकती है। इससे पहले भी राधा सोने चांदी के जेवरात लेकर जा चुकी है। पिता के बचाने पर पति का कॉलर पकड़कर खींचा राधा अपने पति आकाश को कॉलर पकड़ कर खींच कर उस समय ले जा रहे है। जब आकाश ने अपने पिता राधेश्याम को बचाने की कोशिश की थी। जिससे आक्रोशित होकर राधा ने पति की कॉलर पकड़ ली। घर पर लगी सीसीटीवी से दूर करने की कोशिश की। लेकिन आकाश ने अपने आप को बचाने की कोशिश की। जिसके बाद राधा ने उसे जमीन पर पटककर उसका गला दबाया। आकाश ने पत्नी को धक्का देकर अपनी जान बचाकर भागा। दहेज व घरेलू हिंसा के आरोपों फंसाने की धमकी पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि बहू ने उन पर और उनके बेटे पर दहेज प्रथा व घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर रखे हैं। साथ ही वह झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है। इन परिस्थितियों के कारण राधेश्याम तिवारी और उनकी पत्नी पिछले दो महीनों से अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं और इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। राधेश्याम तिवारी ने कहा, मैं भारतीय वायुसेना का सेवानिवृत्त सैनिक और एक शिक्षक हूं। मैंने हमेशा ईमानदारी से देश और समाज की सेवा की, लेकिन आज मैं और मेरी पत्नी अपनी ही बहू की प्रताड़ना से त्रस्त हैं। पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे। वहीं इस मामले में बहू राधा का कहना है कि ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं। पहले से ही ससुराल के लोग कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा रखा है। ससुराल वाले उसे घर में रखना नहीं चाहते हैं।बल्कि वह घर पर ही रहना चाहती है। ससुराल वालों के आरोप बेबुनियाद है। ————————- ये भी पढ़ें…. बहू को प्रेमी संग जाता देख रोने लगा ससुर:4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, एटा SDM से बोली- पति के साथ नहीं रहना एटा में 4 बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह प्रेमी संग फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। महिला ने एसडीएम से कहा- मुझे अब किसी हाल में पति के साथ नहीं रहना। पढ़ें पूरी खबर…