मां-पिता से बदसलूकी करने वाली यूट्यूबर वंशिका:सोशल मीडिया से लाखों कमा रही, अब नजर मां के मकान पर; VIDEO में पूरी कहानी

अपने पिता से बहस और मां से हाथापाई करने के बाद से हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका चर्चा में है। दरअसल पूरा विवाद वंशिका की मां के मकान को लेकर है। वं​​​​​​शिका का यूट्यूब पर वंशिका हापुड़ नाम से चैनल है, जिसके एक लाख 89 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर उसके 7 लाख 42 हजार और फेसबुक पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं। वंशिका अक्सर हरियाणवी गाने पर रील्स बनाती है। रील से रियल लाइफ से सुर्खियां बटोर रही वंशिका का पूरा मामला VIDEO में देखिए…