झांसी यूनिवर्सिटी के सामने MBA-छात्रा के सीने में गोली मारी:फिर खुद की कनपटी पर फायर किया; दोनों ललितपुर के रहने वाले

झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने रविवार दोपहर एक सिरफिरे ने MBA की छात्रा को गोली मार दी। फिर युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर फायर किया। गोली कनपटी को चीरते हुए आर-पार हो गई। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि लड़की की हालत नाजुक है। राहगीरों ने दोनों को देखा तो आनन-फानन में उन्हें ऑटो से झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्रा का इलाज जारी है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोपी युवक की शिनाख्त मनीष साहू के रूप में हुई। छात्रा और मृतक युवक ललितपुर में एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें… प्रत्यक्षदर्शी बोला- सड़क पर पड़े थे दोनों, खून बह रहा था
प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया, “मैं बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज की तरफ आ रहा था। तभी देखा कि एक लड़का और लड़की घायल पड़े हैं। पास जाकर देखा तो पता चला कि उन पर गोली चली है। हमें यह नहीं पता कि किसने किसे गोली मारी। जब हमने देखा कि बहुत खून बह रहा है, तो तुरंत एक ऑटो रोका और दोनों को मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया। अब मेडिकल में डॉक्टर उनकी हालत देख रहे हैं।” खबर अपडेट की जा रही है…..