वाराणसी की दालमंडी में दुकानें ढहाईं, ACP से झड़प:धक्का देकर दुकानदारों से पूछा- ताला क्यों लगाया? कल फिर चलेगा हथौड़ा

वाराणसी की दालमंडी में रविवार शाम जिला प्रशासन ने एक दुकान के ऊपर बने 2 फ्लोर को ढहा दिया। मजदूरों ने करीब 4 घंटे तक हथौड़ा चलाया। अब सोमवार को फिर दुकानों को ढहाने का काम शुरू होगा। नगर निगम और पुलिस के अधिकारी रविवार शाम करीब 6 बजे दालमंडी पहुंचे। अफसरों ने माइक से ऐलान कर दुकानदारों को दुकान खाली कराने को कहा। दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए सामान समेटना शुरू किया। इसी बीच कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों में ताला भी लगा दिया। इससे वहां मौजूद एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भड़क गए। धक्का देकर पूछा- ताला क्यों लगाया? इस पर एसीपी और दुकानों के बीच बहस हो गई। कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। दुकानों को खाली करवाने के बाद ऊपरी हिस्से पर नगर निगम की टीम हथौड़ा चलाने पहुंच गई। नीचे दुकानों से सामान समेटा जाने लगा और ऊपर छतों पर हथौड़ा चलने लगा। किसी भी स्थित से निपटने के लिए छह थानों के 300 पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे। दालमंडी में आवागमन रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई। इसके पहले नगर निगम की टीम ने रविवार की दोपहर में दुकानदारों को दुकान खाली कराने का अल्टीमेटम दिया था। दुकानदारों ने इसका विरोध किया। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अफसरों के सामने दुकानदारों ने अपने दस्तावेजी तर्क रखते हुए दुकान खाली कराए जाने का विरोध किया। दुकानदारों के बढ़ते विरोध के बीच भारी पुलिस पहुंच गई। देर शाम 14 दुकानों को खाली कराना शुरू कर दिया गया। 4 तस्वीरें देखिए… पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…