लखनऊ में सिलेंडर लदे ट्रक ने नेशनल एथलीट को रौंद दिया। ट्रक ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी। वह सड़क पर गिर गईं, तो ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार सुबह पारा थाना क्षेत्र में मौदा मोड़ के पास हुआ। मृतका की पहचान मौदा गांव निवासी 23 साल की जूली के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अब सिलसिलेवार पढ़िए घटनाक्रम… ट्रक का पहिया ऊपर से गुजर गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जूली सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। जूली हॉकी टीम की प्लेयर और एलपीएस में स्पोर्ट्स टीचर थी। रविवार को स्कूल में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में गई थी। स्कूल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि मोबाइल घर भूल आई हैं। इस पर वह अपनी होंडा शाइन बाइक से मोबाइल लेने घर जाने के लिए निकलीं। घर से कुछ दूर पहले ही उन्हें सिलेंडर लदे ट्रक ने रौंद दिया। वह गोल्ड मेडलिस्ट थी, मेरे साथ बचपन से खेली थी पोस्टमॉर्टम हाउस में जूली के परिजन और साथी खिलाड़ी भी पहुंच गए हैं। वहां मौजूद जूली की सीनियर रत्ना ने दैनिक भास्कर एप से बताया- जूली मेरे साथ बचपन से खेल रही है। उसने मेरे साथ नेशनल, ऑल इंडिया, मंडल सब खेला है। वह इस समय एलपीएस में जॉब कर रही थी। रत्ना ने बताया- मुझे उनके स्कूल से फोन आया तो बताया गया कि वह चोटिल हो गई है। मैंने उनके घरवालों को बताया। अभी वह ज्यादा से ज्यादा सीखने पर फोकस कर रही थी। वह एथलीट में 400 और 800 मीटर रेस में हिस्सा लिया। वह ऑल इंडिया हॉकी टीम में भी रही है। उसने जूनियर में गोल्ड मेडल पाया था। पिता बोले- होनहार बिटिया छोड़ गई जूली के पिता अजय यादव किसान हैं। मां गुड्डी देवी गृहणी हैं। छोटा भाई अमन पढ़ाई कर रहा है। जूली की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पिता अजय यादव और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन कह रहे हैं- जूली ने कभी किसी का बुरा नहीं किया, वो तो सबकी मदद करती थी, पता नहीं क्यों इतना बड़ा हादसा हो गया। गांव मौदा और स्कूल दोनों जगह मातम का माहौल है। आज इंटर-स्कूल चैंपियनशिप थी जूली यादव, एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई के एलपीएस में प्राइमरी विंग की स्पोर्ट्स टीचर थीं। आज एलपीएस की 8 ब्रांच की इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप थी। वह सवेरे स्कूल पहुंचीं। वहां पता चला कि फोन घर में भूल आई हैं। इस पर अपनी बाइक से वापस लौटने लगीं। मौदा मोड़ के पास यह हादसा हो गया। स्कूल के प्रिंसिपल राकेश सिंह ने बताया- जूली ने इसी साल अप्रैल में जॉइन किया था। इस चैंपियनशिप की जूली इंचार्ज भी थीं। उनके अलावा 4 और टीचर भी इंचार्ज हैं। ————————–
ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ में ट्रेवलर से टकराकर युवक की मौत…CCTV : दोस्त का इलाज कराकर लौट रहा था, आगे चल रही गाड़ी बिना इंडिकेटर मुड़ी लखनऊ में दोस्त का इलाज कराकर बाइक से लौट रहे युवक की मौत हो गई। आगे-आगे चल रही ट्रेवलर गाड़ी बिना इंडिकेटर दिए मुड़ी जिससे इनकी बाइक टकरा गई। टकराते ही दोनों युवक बाइक सहित गिरे और कुछ दूर घिसटते चले गए। (पूरी खबर पढ़िए)
ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ में ट्रेवलर से टकराकर युवक की मौत…CCTV : दोस्त का इलाज कराकर लौट रहा था, आगे चल रही गाड़ी बिना इंडिकेटर मुड़ी लखनऊ में दोस्त का इलाज कराकर बाइक से लौट रहे युवक की मौत हो गई। आगे-आगे चल रही ट्रेवलर गाड़ी बिना इंडिकेटर दिए मुड़ी जिससे इनकी बाइक टकरा गई। टकराते ही दोनों युवक बाइक सहित गिरे और कुछ दूर घिसटते चले गए। (पूरी खबर पढ़िए)