दिल्ली में विस्फोट के बाद यूपी में हाई अलर्ट:अयोध्या-काशी और मथुरा में खास निगरानी; DGP बोले- संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए जोरदार धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस को पूरी तरह से चौकन्ना रहने को कहा गया है। वहीं, संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया, दिल्ली घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली में लाल किले के पास धमाका, 8 की मौत
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम को 6 बजकर 55 मिनट पपर पार्किंग में खड़ी एक कार में धमाका हो गया। ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां भी जल गईं। धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट की वजह अभी साफ नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कई घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… खबर अपडेट हो रही है…