देश को विश्व-विजेता बनाने वाली महिला क्रिकेट टीम पर पैसे की बारिश हो रही है। अलग-अलग राज्य अपने-अपने खिलाड़ियों को इनाम बांट रहे। यूपी सरकार ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं दीप्ति शर्मा को डेढ़ करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की है। मूलरूप से आगरा की रहने वाली दीप्ति को एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पहले भी 3 करोड़ रुपए बतौर पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति भी दी जा चुकी है। विश्वविजेता टीम में यूपी की इकलौती खिलाड़ी दीप्ति को मिलने वाले डेढ़ करोड़ कई राज्यों में खिलाड़ियों को बतौर पुरस्कार मिलने वाली रकम से कम है। ऐसे में सवाल उठता है कि कौन-कौन राज्य अपने-अपने खिलाड़ियों को कितनी कितनी रकम दे रहे? यूपी में खिलाड़ियों को मिलने वाले पुरस्कार के क्या नियम हैं? पहले से डिप्टी एसपी के पद पर तैनात दीप्ति को क्या प्रमोशन मिल सकता है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर… सबसे पहले दीप्ति शर्मा के बारे में जानिए
दीप्ति ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से भारत को विश्वविजेता बनने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए वर्ल्ड-कप में कुल 215 रन बनाए। 22 विकेट झटके। इसी हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब भी मिला। इसके बाद यूपी सरकार ने दीप्ति शर्मा को 1.5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। किस राज्य ने किसे कितना दिया विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम में शामिल हर राज्य ने अपने खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश की खिलाड़ी श्री चरणी को 2.5 करोड़ रुपए दिए। साथ ही सरकारी नौकरी और घर बनाने के लिए 1000 स्क्वायर गज का प्लाट देने की घोषणा की। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने राज्य की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव को 2.25-2.25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। टीम की कप्तान रहीं पंजाब की हरमनप्रीत कौर, अमनजीत कौर और हरलीन को पंजाब सरकार 1.5-1.5 करोड़ रुपए देगी। इसी तरह मध्यप्रदेश की क्रांति गौड़ और हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह को वहां की सरकारों ने 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है। हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। वर्ल्ड-कप फाइनल में दीप्ति के प्रदर्शन पर नजर यूपी में क्या है नियम उत्तर प्रदेश में खेल सचिव सुहास एलवाई खुद पैरा बैडमिंटन के खिलाड़ी है और कई पदक जीत चुके हैं। सुहास एलवाई ने बताया कि यूपी में खेल नीति- 2023 के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है। विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम का हिस्सा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को 1.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। दीप्ति शर्मा को भी 1.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग पुरस्कार हैं। दीप्ति शर्मा को एशियन गेम्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए पहले भी 3 करोड़ रुपए यूपी सरकार दे चुकी है। सुहास बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने उन्हें डिप्टी एसपी का पद भी दिया। अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में नौकरी और पैसे दोनों दिए जा रहे हैं। बाकी राज्यों में या तो नौकरी दी गई या पैसा दिया गया। ज्यादातर राज्यों में इसके लिए कोई नीति नहीं है। जिन राज्यों ने सवा दो करोड़ या ढाई करोड़ रुपए का इनाम दिया है, वहां कोई नीति फिलहाल नहीं है। दीप्ति शर्मा अभी DSP हैं, क्या प्रमोशन मिल सकता है?
दीप्ति शर्मा वर्तमान में यूपी पुलिस में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह पद 2024 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी ने अपने हाथों से दीप्ति शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा था। सुहास एलवाई बताते हैं कि एक बार नियुक्ति हाेने के बाद प्रमोशन बाकी अफसरों की तर्ज पर ही मिलता है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… एक पेटी शराब यूपी से बिहार भेजने का रेट ₹5000, स्टिंग के दौरान रिपोर्टर किडनैप, मारपीट ‘हम ट्रेन में माल चढ़वा देंगे… 1200 रुपए लगेंगे। अगर उस तरफ (बिहार) प्लेटफॉर्म तक शराब पहुंचाना है तो वह भी कर देंगे…। लेकिन एक पेटी के 5000 रुपए लेंगे। अपनी सभी ट्रेनों में सेटिंग है…। इस बार बिहार चुनाव में इतना कमाया कि मकान बना लिया।’ यूपी से बिहार शराब तस्करी करने वाले सनी सिंह ने यह बात कही। पढ़ें पूरी खबर
दीप्ति ने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से भारत को विश्वविजेता बनने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए वर्ल्ड-कप में कुल 215 रन बनाए। 22 विकेट झटके। इसी हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब भी मिला। इसके बाद यूपी सरकार ने दीप्ति शर्मा को 1.5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। किस राज्य ने किसे कितना दिया विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम में शामिल हर राज्य ने अपने खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश की खिलाड़ी श्री चरणी को 2.5 करोड़ रुपए दिए। साथ ही सरकारी नौकरी और घर बनाने के लिए 1000 स्क्वायर गज का प्लाट देने की घोषणा की। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने राज्य की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव को 2.25-2.25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। टीम की कप्तान रहीं पंजाब की हरमनप्रीत कौर, अमनजीत कौर और हरलीन को पंजाब सरकार 1.5-1.5 करोड़ रुपए देगी। इसी तरह मध्यप्रदेश की क्रांति गौड़ और हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह को वहां की सरकारों ने 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है। हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के लिए अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। वर्ल्ड-कप फाइनल में दीप्ति के प्रदर्शन पर नजर यूपी में क्या है नियम उत्तर प्रदेश में खेल सचिव सुहास एलवाई खुद पैरा बैडमिंटन के खिलाड़ी है और कई पदक जीत चुके हैं। सुहास एलवाई ने बताया कि यूपी में खेल नीति- 2023 के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाता है। विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम का हिस्सा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को 1.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। दीप्ति शर्मा को भी 1.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग पुरस्कार हैं। दीप्ति शर्मा को एशियन गेम्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए पहले भी 3 करोड़ रुपए यूपी सरकार दे चुकी है। सुहास बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने उन्हें डिप्टी एसपी का पद भी दिया। अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में नौकरी और पैसे दोनों दिए जा रहे हैं। बाकी राज्यों में या तो नौकरी दी गई या पैसा दिया गया। ज्यादातर राज्यों में इसके लिए कोई नीति नहीं है। जिन राज्यों ने सवा दो करोड़ या ढाई करोड़ रुपए का इनाम दिया है, वहां कोई नीति फिलहाल नहीं है। दीप्ति शर्मा अभी DSP हैं, क्या प्रमोशन मिल सकता है?
दीप्ति शर्मा वर्तमान में यूपी पुलिस में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह पद 2024 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी ने अपने हाथों से दीप्ति शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा था। सुहास एलवाई बताते हैं कि एक बार नियुक्ति हाेने के बाद प्रमोशन बाकी अफसरों की तर्ज पर ही मिलता है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… एक पेटी शराब यूपी से बिहार भेजने का रेट ₹5000, स्टिंग के दौरान रिपोर्टर किडनैप, मारपीट ‘हम ट्रेन में माल चढ़वा देंगे… 1200 रुपए लगेंगे। अगर उस तरफ (बिहार) प्लेटफॉर्म तक शराब पहुंचाना है तो वह भी कर देंगे…। लेकिन एक पेटी के 5000 रुपए लेंगे। अपनी सभी ट्रेनों में सेटिंग है…। इस बार बिहार चुनाव में इतना कमाया कि मकान बना लिया।’ यूपी से बिहार शराब तस्करी करने वाले सनी सिंह ने यह बात कही। पढ़ें पूरी खबर