चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बुधवार को जीरकपुर में नशीली दवाइयों से भरे ट्रक पर हुई करवाई के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड ड्रग विभाग ने अब इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है और इस बात की जांच की जा रही है कि ट्रक की मूवमेंट देहरादून में किस रास्ते पर थी और नशीली दवाइयां की इतनी बड़ी खेप कैसे देहरादून होते हुए जीरकपुर पहुंच गई। हालांकि उत्तराखंड ड्रग विभाग के अपर आयुक्त ने दावा किया है कि यह ट्रक देहरादून से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश से दवाई सप्लाई के लिए निकला था जो देहरादून और हिमाचल होते हुए जीरकपुर पहुंचा। बुधवार को जीरकपुर में हुई थी NCB की कार्रवाई बुधवार को चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जीरकपुर में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से प्रतिबंधित 5 लाख नशीली गोलियां बरामद की थी जिसमें इस बात का भी खुलासा हुआ था कि यह ट्रक देहरादून से अमृतसर के लिए रवाना हुआ था जहां नशीली दवाइयां की यह बड़ी खेप सप्लाई करनी थी लेकिन चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जीरकपुर में नशे के सौदागरों के इस मंसूबे को नाकाम कर दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। अमृतसर के लिए देहरादून से निकला था ट्रक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में जीरकपुर में हुई कार्रवाई पर इस बात का खुलासा किया कि नशीली दवाइयों से भरे जिस ट्रक को उन्होंने पकड़ा है वह दरअसल देहरादून से निकाला था और अमृतसर सप्लाई के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में ही जीरकपुर के एक ढाबे पर चंडीगढ़ NCB ने इस ट्रक को पकड़ लिया हालांकि उत्तराखंड ड्रग विभाग की माने तो चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिलहाल उनसे इस मामले को लेकर कोई भी संपर्क नहीं किया है। उत्तराखंड ड्रग विभाग का दावा यूपी से चला से था ट्रक उत्तराखंड FDA के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने इस पूरे प्रकरण पर फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं दी है लेकिन फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया ट्रक कहां से होकर गुजर इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन ट्रक की मूवमेंट की देहरादून और हरिद्वार में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। वहीं अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने इस बात को जरूर माना कि यह ट्रक यूपी से चलकर देहरादून और हिमाचल होते हुए अमृतसर की तरफ जा रहा था जिसे जीरकपुर में पकड़ा गया है उनका यह भी कहना है कि प्रतिबंधित दवाइयां की ऐसी खेत उत्तर प्रदेश से सप्लाई होती है जिस पर उधम सिंह नगर में भी उत्तराखंड ड्रग विभाग ने एक दिन पहले कार्रवाई की है और ट्रामाडोल दवाइयां जब्त की गई हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने अपर आयुक्त के दावे को किया खारिज उत्तराखंड एफडीए अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने भास्कर संवाददाता से हुई फोन पर बातचीत में बताया था कि एक दिन पहले उधम सिंह नगर में ड्रग निरीक्षक नीरज कुमार ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में यूपी से आई ट्रामाडोल को जब्त किया था हालांकि उधम सिंह नगर के ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने अपर आयुक्त की बात को खारिज करते हुए जानकारी दी कि एक दिन पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर एक साझा ऑपरेशन के तहत जो कार्रवाई की है उसमें एक गोदाम से बिना लाइसेंस के रखी टैबलेट और सिरप को बरामद किया गया था जिस पर एनडीपीएस में मुकदमा भी दर्ज किया गया है लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि हाल फिलहाल में ट्रामाडोल नाम की कोई भी दवाई नहीं पकड़ी गई है। नशीली दवाइयों के ट्रक ने किए कई बॉर्डर पार उत्तराखंड FDA अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी की माने तो नशीली दवाइयों से भरा ट्रक उत्तर प्रदेश से देहरादून पहुंचा जहां से हिमाचल होते हुए जीरकपुर में पकड़ा गया लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सख़्ती के बावजूद ये ट्रक कैसे उत्तराखंड की सीमा में घुसा और उसे सीमा को पार करके हिमाचल की सीमा से होते हुए चंडीगढ़ पहुंच किसी की भी नजर नहीं पड़ी। जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल ड्रग विभाग और सुरक्षा एजेंसियों की भी बड़ी लापरवाही है।