प्रयागराज में 10वीं के छात्र की स्कूल कैंपस में मौत:हाथ पर चोट के निशान, मामा ने कहा- मेरे भांजे को करंट लगाकर मारा गया

प्रयागराज के इंडियन पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा के एक छात्र का शव स्कूल परिसर में मिला। छात्र सुबह स्कूल गया था। साथी छात्र ने घर पर जानकारी दी कि उसकी तबीयत खराब है। इसके बाद परिवार स्कूल पहुंचा। तब तक स्कूल प्रशासन उसे अस्पताल लेकर चला गया था। परिवार ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को सूचित किए बिना उसके शव को निजी अस्पतालों में घुमाया। बाद में स्वरूपरानी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामा ने कहा- मेरे भांजे के हाथ पर चोट के निशान है। उसे करंट लगाकर मारा गया है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ तहरीर दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के इंडियन पब्लिक स्कूल की है। 3 तस्वीरें देखिए अब पढ़िए पूरा मामला
धूमनगंज थाना क्षेत्र के भोला का पूरा निवासी किसान अमर सिंह का 14 वर्षीय बेटा शिवम इंडियन पब्लिक स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर में 10वीं कक्षा का छात्र था। वह अपनी मां सरला यादव और बहन प्रिया के साथ रहता था। शिवम रोज की तरह स्कूल गया था। उसने घर से निकलते समय कहा था कि आज स्कूल में स्पोर्ट्स डे है, इसलिए वह देर से घर लौटेगा। दोपहर करीब 12:30 बजे पड़ोसी अभय यादव ने परिवार को सूचना दी कि शिवम स्कूल में गंभीर रूप से बीमार हो गया है। स्कूल वाले उसे नारायण स्वरूप अस्पताल ले गए हैं। परिजनों ने कहा- पैर में बिजली से जलने के निशान
परिजनों का आरोप है कि जब वे नारायण स्वरूप अस्पताल पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन के लोग बच्चे को लेकर दूसरे अस्पताल यूनाइटेड मिड सिटी जा चुके थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने बच्चे के हाथ और पैर में बिजली से जलने के निशान (इलेक्ट्रिक बर्न इंजरी) देखें। स्कूल प्रबंधन को बताया जिम्मेदार
परिवार के विरोध के बाद शिवम को बेहोश बताकर स्वरूपरानी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए धूमनगंज थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पिता बेटे की लाश देखकर बदहवास
पिता अमर सिंह बेटे की मौत के बाद बदहवास है। वह अपने बेटे की लाश देख अपनी सुध बुध खो बैठ है। उनका कहना है कि उनके बेटे के साथ गलत हुआ है। प्रिंसिपल करते रहे फोन, लेकिन नहीं उठाया बहन प्रिया ने बताया- भाई की मौत स्कूल में ही हो गई थी। उसकी डेड बॉडी लेकर स्कूल वाले अस्पताल अस्पताल घूम रहे थे। उसे करंट लगा था। प्रिंसिपल ने हमें बताया तक नहीं। हम प्रिंसिपल को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमे घर में किराए पर रहने वाले अभय यादव के जरिए शिवम के बारे में जानकारी मिली। उसने बताया शिवम स्कूल में खेलते समय गिर कर बेहोश हो गया है। मामा ने कहा- करंट लगाकर मारा गया मेरा भांजा
मामा मुकेश कुमार ने बताया- शिवम घर से स्कूल जाने के लिए निकला था तो ठीक था। स्कूल में ही उसके साथ कुछ हुआ है। स्कूल वाले कुछ ठीक से बता नहीं रहे है। हमारा बच्चा हमे यूनाइटेड हॉस्पिटल में मृत हालत में मिला। उस करंट लगा कर मारा गया है। स्पष्ट किया कि उनके बच्चे की मौत का जिम्मेदार स्कूल का प्रशासन है। बच्चे के साथ हादसा हुआ या फिर कुछ और इसकी जानकारी परिवार को पहले देनी चाहिए थी। उन्होंने थाना पुलिस में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही कराए जाने की बात कहीं है। ———————- ये खबर भी पढ़ें…. कानपुर में कोयला जलाकर सो रहे 4 दोस्तों की मौत:ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी; कमरा छोटा था, दम घुट गया कानपुर में एक कमरे में सो रहे चार दोस्तों के शव गुरुवार सुबह मिले। बताया जा रहा है कि ठंड के कारण उन्होंने तसले में कोयला जलाया था। कमरे को अंदर से बंद कर सो गए थे। शुरुआती जांच के मुताबिक, चारों की मौत दम घुटने से हुई है। पढे़ं पूरी खबर…