बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता की गोली लगने से मौत हो गई। द्वार-पूजा के दौरान दुल्हन का चचेरा भाई अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर रहा था। फायरिंग के दौरान पिस्टल से गोली फंस गई। बार-बार ट्रिगर दबाते वक्त अचानक से गोली चल गई। गोली सामने कुर्सी पर बैठे बीजेपी नेता के सीने में घुस गई। वह वहीं लुढ़क गए। बारात में अफरा-तफरी मच गई। उनको लेकर लोग अस्पताल भागे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की चोला थानाक्षेत्र के खानपुर गांव की है। मृत भाजपा नेता की पहचान धर्मेंद्र भाटी के रूप में हुई है। जबकि गोली चलाने वाला भाजपा ककोड़ मंडल का महामंत्री बताया जा रहा। जानिए पूरा मामला ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अजयनगर से विनोद भाटी के बेटे शिवम भाटी की बारात चोला क्षेत्र के खानपुर गांव में आई थी। गुरुवार देर रात बारात पहुंचने के बाद द्वारपूजा शुरू हुआ। द्वारपूजा में दुल्हन के रिश्तेदार अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर रहे थे। हवाई फायर करते वक्त गोली फंस गई। फंसी गोली को निकालने के लिए वह बार-बार ट्रिगर दबाने लगे लेकिन फायर नहीं हो रहा था। कई बार ट्रिगर दबाते वक्त अचानक से गोली चल गई। गोली सामने कुर्सी पर बैठे भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी (36) के बाजू को चीरते हुए सीने में घुस गई। गोली चलते ही आसपास बैठे लोग भागे। द्वार पूजा में अफरा-तफरी मच गई। धर्मेंद्र भाटी जमीन पर गिर पड़े। बारात में मौजूद लोग घायल नेता को लेकर अस्पताल की ओर भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी बीच किसी बाराती ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। बीजेपी में सक्रिय थे धर्मेंद्र भाटी मृतक धर्मेंद्र भाटी, अजयनगर के रहने वाले थे। वह भाजपा में सक्रिय थे और स्थानीय विधायक के साथ ही रहते थे। द्वारपूजा में हर्ष फायरिंग कर रहा सुग्रीव सोलंकी, भाजपा ककोड़ मंडल का महामंत्री है। वह रिश्ते में दुल्हन का चचेरा भाई लगता है। धर्मेंद्र भाटी को गोली लगने के बाद वह फरार हो गया। धर्मेंद्र भाटी और सुग्रीव सोलंकी दोनों दोस्त थे। रात में ही हो गई लड़की की विदाई उधर, हर्ष फायरिंग से हुई मौत के बाद घरवालों ने जल्दी-जल्दी शादी की रस्में पूरी करके रात में ही लड़की को विदा कर दी। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र भाटी के शव का पोस्टमॉर्टम नोएडा में कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। ————————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- मिर्जापुर में बाप-बेटे समेत 4 की मौत:कार दो लोगों को रौंदते हुए हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी; प्रयागराज से काशी जा रहे थे मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटे समेत 4 की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दो लोगों को रौंद दिया। फिर हाईवे पर खडे़ ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। करीब 50 मीटर तक कार के टुकड़े बिखर गए। पढ़ें पूरी खबर…