मथुरा में महिला BLO बोलीं- नेता परेशान कर रहे:12 दिन से घर में खाना नहीं बना पाई; अखिलेश बोले- सफाईकर्मी कैसे SIR कर सकता है

यूपी में SIR को लेकर बवाल मचा हुआ है। ड्यूटी में लगे 4 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। फतेहपुर के लेखपाल और गोंडा के टीचर ने सुसाइड किया, जबकि लखनऊ में शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से और बरेली में BLO की हार्ट अटैक से मौत हुई। नोएडा की दो महिला टीचरों ने काम के दबाव में इस्तीफा दे दिया था। गाजियाबाद में लापरवाही के लिए 21 BLO पर FIR दर्ज की गई है। इस बीच मथुरा से एक महिला BLO का दर्द सामने आया है। वृंदावन के प्राथमिक स्कूल की टीचर अनिशा ने कहा- ‘पॉलिटिकल पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) परेशान करते हैं। एक नेताजी का कॉल आया, उनका नाम नहीं बता सकती हूं, वो कहते हैं, फॉर्म लेकर हमारे घर के बाहर बैठिए। जब शाम को करीब 5.30 बजे उनके घर गई, तो मुझे भला बुरा सुना दिया। मैं रोने लगी।’ उन्होंने आगे कहा- ‘पूरे दिन ठीक से खाना तक नहीं खाया था। सब कुछ छोड़कर अपना काम कर रही हूं। 3 बच्चे हैं, पिछले 12 दिन से दादा-दादी के पास हैं। घर पर खाना तक नहीं बनाने का समय नहीं मिल रहा। होटल से मंगा कर पेट भर रहे हैं।’ वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज के एक मतदान केंद्र पर सफाई कर्मियों को स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) ड्यूटी पर तैनात किए जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने ‘X’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए इसे लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी बताया। अखिलेश ने लिखा- ‘यह लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत-जमीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा।’ उन्होंने चेतावनी दी कि यह देशवासियों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है, जो उन्हें अंग्रेजों की गुलामी से भी बदतर स्थिति में ले जाएगी। SIR से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…