राजनाथ के मैथ्स के सवाल पर चकराए 600 ट्रेनी IAS:गलत जवाब मिला तो कहा- दोबारा कोशिश करिए; फिर प्रोफेसर की तरह समझाया

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) पहुंचे। वहां उन्होंने 600 से ज्यादा ट्रेनी IAS से मैथ से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा, जिससे कुछ देर के लिए सभी चकरा गए। राजनाथ सिंह ने पूछा- किसी व्यक्ति के पास इतना पैसा था कि उसने आधा पैसा A को दे दिया, वन थर्ड B को दे दिया, और जो रेस्ट अमाउंट बचा था 100 पैसा वो C को दे दिया, बताइए टोटल अमाउंट कितना था। राजनाथ सिंह के सवाल पूछते ही हॉल में सन्नाटा छा गया। एक मिनट तक कोई जवाब नहीं दे पाया। रक्षा मंत्री ने दोबारा सवाल दोहराया। फिर एक ट्रेनी IAS ने जवाब दिया लेकिन राजनाथ सिंह ने सिर हिलाते हुए उसे गलत बताया। इसके बाद एक ट्रेनी IAS ने राजनाथ सिंह के सवाल का सही आंसर दिया। जवाब सुनकर राजनाथ सिंह ने कहा- जिस तरह मैथ में कभी सॉल्यूशन सिर्फ मान लेने से निकल जाता है उसी तरह कभी-कभी आस्था और विश्वास से भी कई चीजों का हल निकल जाता है। पहला जवाब मिला 3000, राजनाथ बोले- गलत
सवाल पूछने के करीब 8 सेकेंड बाद राजनाथ ने अपना सवाल दोबारा दोहराया तो सामने बैठे एक ट्रेनी IAS ने जवाब दिया 3000। इस पर रक्षा मंत्री ने सिर हिलाते और मंद मंद मुस्कुराते हुए कहा- गलत, फिर से कोशिश करिए। 49 सेकेंड बाद राजनाथ को भीड़ से जवाब सुनाई दिया 600। इस पर उन्होंने कहा- ये 600 किसने कहा। तो सामने बैठे एक ट्रेनी ने हाथ उठाया। फिर राजनाथ ने कहा- हां, ये सही है। इसके बाद प्रोफेसर की तरह उन्होंने बताया कि इस तरह के सवालों को कैसे सॉल्व करते हैं। रक्षा मंत्री के मुताबिक, कैसे निकला सवाल का जवाब
उन्होंने कहा- लेट कंसिडर टोटल अमाउंट A था। A/2 राम को दे दिया, A/3 श्याम को दे दिया। अब A/ 2+A/3= 5A/ 6 अब A – 5A/ 6= 100 तो इसका उत्तर निकला A=600 राजनीति में आने से पहले फिजिक्स के लेक्चरर रहे राजनाथ
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का जन्म चंदौली के एक किसान परिवार में हुआ। पिता का नाम रामबदन सिंह और माता का नाम गुजराती देवी था। राजनाथ की शुरुआती शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में एमएससी की डिग्री हासिल की। राजनाथ ने यूपी के मिर्जापुर स्थित केबी पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज में फिजिक्स के लेक्चरर के रूप में पढ़ाया। वह शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे और बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े। ———————— ‘ऑपरेशन सिंदूर में ब्यूरोक्रेट्स ने निभाई अहम भूमिका’:मसूरी में बोले राजनाथ- हमने पाकिस्तान को संतुलित जवाब दिया, भविष्य की चुनौती के लिए तैयार रहें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। शुक्रवार को देहरादून पहुंचे राजनाथ सिंह ने आज मसूरी के लालबहादुर शास्त्री प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी (लबासना) में प्रशिक्षण पूरा कर रहे आईएएस अधिकारियों को संबोधित किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)