बॉलीवुड स्टाइल में 7 फेरे लेने वाली IPS आशना चौधरी:हापुड़ में जन्मीं, UPSC में 116वीं रैंक, ट्रेनिंग के दौरान IAS से हुआ प्यार

मथुरा में तैनात IPS आशना चौधरी की शादी सुर्खियों में है। उनका दूल्हा भी IAS अफसर है। 27 नवंबर को आशना और अभिनव सिवाच ने सात फेरे लिए। शादी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई। वरमाला के वक्त फूलों की बारिश हुई। दूल्हा अभिनव सफेद शेरवानी में और दुल्हन आशना लाल लहंगे में नजर आईं। हापुड़ की रहने वाली आशना ने UPSC में 116वीं रैंक हासिल की थी। 2022 बैच की IPS हैं। अभिनव भी उसी बैच के IAS हैं और हरियाणा के पिहोवा में SDM के तौर पर तैनात हैं। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत ट्रेनिंग के दौरान हुई। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता दिल तक जा पहुंचा। हालांकि, शादी परिवार की मर्जी से हुई। फोटो पर क्लिक करके VIDEO देखें…