हाथी ने टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की जिप्सी को दौड़ाया:डर से कांपी महिला, बोली- भगाइए प्लीज; यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर का VIDEO

उत्तराखंड बॉर्डर से सटे रामनगर के जंगलों के पास यूपी के बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी टूरिस्टों से भरी जिप्सी के पीछे दौड़ गया। जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें एक ड्राइवर, दंपती और उनके दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 22 सेकेंड का है, जिसमें जंगल में एक बड़ा हाथी दौड़ते हुए जिप्सी का पीछा करते दिख रहा, जिसे देख गाड़ी में बैठी महिला कहती है भगाइए भगाइए प्लीज…भगाइए इसे भगाओ इसे भगाओ… महिला के साथ बैठा लड़का भी जान बचाने और जिप्सी को तेज भगाने को बोलता है। इसी दौरान एक अन्य युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। घटना के 4 PHOTOS… सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर… वीकेंड पर जंगल सफारी करने आए थे जिप्सी ड्राइवर के मुताबिक, नवंबर के आखिरी वीकेंड में दिल्ली के 4 टूरिस्ट उत्तराखंड घूमने आए थे। उन्होंने उत्तराखंड की सीमा के पास अमानगढ़ के जंगल घूमने मन बनाया और जिप्सी बुकिंग की। उस दिन जंगल आम दिन की तरह शांत था और टूरिस्ट इंजॉय कर रहे थे। जैसे ही कुछ दूर आगे जंगल की ओर बढ़े तो अचानक जंगल से तेजी से दौड़ता हुआ हाथी साइड से आया। जिसे देखकर महिला डर गई और चिल्लाने लगी। महिला को चिल्लाता देख उसके साथ बैठा साथी भी चिल्लाने लगता है- इसे भगाओ इसे भगाओ… भाई भगाओ। वीडियो में दिख रहा कि हाथी 20 सेकेंड तक चिंघाड़ते हुए जिप्सी का पीछ कर रहा। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी की स्पीड तेज कर देता है और हाथी पीछे छूट जाता है। अमानगढ़ के जंगलों से निकलने के बाद चारों टूरिस्ट रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने राहत की सांस ली। नेचर गाइड बोले- गंध या हलचल से उत्तेजित होकर पीछा करते हाथी नेचर गाइड ऋषभ ने बताया कि जंगल में ऐसे पल अक्सर देखने को मिलते हैं। उनके अनुसार, जंगली जीवों के व्यवहार को समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षित जिप्सी चालक ऐसी तनावपूर्ण स्थितियों में घबराते नहीं हैं और जानवर को उकसाए बिना सुरक्षित मार्ग निकाल लेते हैं। गाइड के मुताबिक, टस्कर हाथी कई बार अचानक सड़क पर आ जाते हैं और किसी आवाज, गंध या हलचल से उत्तेजित होकर पीछा भी कर सकते हैं। ऐसे समय में जिप्सी चालक और गाइड का शांत रहना और पर्यटकों को भी शांत रखने का निर्देश देना सबसे महत्वपूर्ण होता है। ————————— ये खबरें भी पढ़ें- टाइगर रिजर्व में बाघ ने पर्यटकों को दौड़ाया, VIDEO:पीलीभीत में उछलकर जिप्सी पर झपट्टा मारा, बाल-बाल बचा परिवार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जिप्सी से घूम रहा एक परिवार बाघ के हमले से बाल-बाल बच गया। परिवार के बच्चे बाघ को देखकर वीडियो बना रहे थे। इसके बाद बाघ ने उन्हें दौड़ा लिया। यह देखकर परिवार के लोग सहम गया। भागो-भागो चिल्लाने लगे। जब तक ड्राइवर जिप्सी की स्पीड बढ़ाता, तब तक बाघ उनके करीब पहुंच गया। बाघ ने जिप्सी पर झपट्टा मारा। पढ़ें पूरी खबर चमोली में जंगल गई महिला पर भालू का अटैक:दराती से खुद को छुड़ाया, रात भर पेड़ के पीछे छिपी रही; सुबह हेलिकॉप्टर से भेजा AIIMS उत्तराखंड में इस साल अभी तक भालू के हमले से 4 लोगों की मौत और 44 लोग घायल हो चुके हैं। बुधवार को भी चमोली में घास के लिए जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है। महिला के सिर पर भालू ने गंभीर वार किए हैं जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया है। एयरलिफ्ट कर उसे AIIMS ऋषिकेश पहुंचाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर)