कहानियां उस दौर की जब यूपी की सड़कों पर दिन-दहाड़े गोलियां चलती थीं। गैंगस्टर्स की अपनी दुनिया और सत्ता थी। यही वो वक्त था जब श्रीप्रकाश शुक्ला ने दिनदहाड़े पूर्व विधायक की छाती में 126 गोलियां उतारी थीं। लखनऊ का रमेश कालिया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को वर्दी उतारकर बाराती बनना पड़ा। गोरखपुर का अमित मोहन वर्मा, जिसके नाम से पूरे यूपी के डॉक्टर कांप जाते थे। फिर भी अपराधी कितना ही बड़ा क्यों न हो एक दिन अपने अंजाम को पहुंचता जरूर है। दैनिक भास्कर लेकर आ रहा है, एक नई सीरीज- ‘एनकाउंटर’। यूपी के कुख्यात गैंगस्टर्स के खौफ और उनके अंत की कहानियां… देखिए और पढ़िए कल, 3 नवंबर सुबह 6 बजे से…।