काशी की शिवांग पांडेय ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में साढ़े 12 लाख रुपए जीते हैं। 25 लाख रुपए के सवाल पर कन्फ्यूजन होने पर उन्होंने खेल से क्विट कर लिया। हालांकि उन्होंने जो जवाब दिया, वो सही था। शिवांग 1 दिसंबर की रात हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। शो के दौरान उन्होंने सुपर संदूक राउंड में डेढ़ मिनट में सभी 10 सवालों के जवाब देकर एक लाख का स्पेशल अवॉर्ड भी जीता। इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर पर सपरिवार भोजन करने का न्योता भी दिया। वहीं, प्रायोजकों की ओर से शिवांग को 2 साल तक उपयोग के लिए गाय का घी और सोने से बना गेहूं का दाना भेंट किया गया। अमिताभ बच्चन बोले- 40 से 50 पान खाया था
हॉट सीट पर बैठने के दौरान शिवांग ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि डॉन फिल्म के गीत खइके पान बनारस वाला… के दौरान आपने असल में बनारसी पान खाया था या नहीं। अमिताभ ने बताया कि इस गाने की शूटिंग एक सप्ताह में पूरी हुई थी। टेक-रीटेक को मिलाकर मुझे 40 से ज्यादा पान चबाने पड़े। इसके बाद मुंह साफ करने में एक महीना लग गया था। अब पढ़िए शिवांग से कौन-से सवाल पूछे गए… 13वें प्रश्न पर शिवांग ने क्विट किया
शिवांग से हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपए के लिए 13वां प्रश्न पूछा। वेलिंगटन के ड्यूक के युद्ध घोड़े का नाम किस यूरोपीय राजधानी से साझा था, जब वाटरलू के युद्ध के दौरान उन्होंने नेपोलियन को हराया था। इस सवाल के बाद शिवांग ने कहा- कुछ कन्फ्यूजन लग रहा है। इसमें उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन हिंट का प्रयोग किया। लेकिन, इसके बाद उन्होंने कहा- क्विट करूंगा। अब जानिए कौन हैं शिवांग शिवांग पांडेय (28) काशी के घसियारी टोला, प्रहलाद घाट में रहते हैं। वह शहर के प्रसिद्ध कर्मकांडी विद्वान स्व. पं. बैकुंठ नाथ पांडेय के पौत्र और करुणाकर के बेटे हैं। अभी वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। KBC में सिलेक्शन के बाद उत्साहित शिवांग ने कहा कि यह सब बाबा विश्वनाथ और अपने पूर्वजों की कृपा से ही संभव हुआ है। मेरे दादाजी स्व. पं. बैकुंठ नाथ पांडेय कर्मकांड के क्षेत्र में सम्मानित नाम थे। उनका और पूरे परिवार का आशीर्वाद मेरे साथ रहा। शिवांग के पिता ने कहा- मेरे बाबूजी आपके बहुत बड़े फैन
शिवांग के पिता करुणाकर ने कहा- मेरे बाबूजी आपके (अमिताभ बच्चन) के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने कहा- 1985 में हमारी शादी हुई थी। उस समय हम घर में अपट्रॉन टीवी लाए थे। तब रात 8 बजे चित्रहार आता था। इसे देखने के लिए हमारे घर पर बहुत भीड़ लगती थी। एक दिन बाबूजी ऊबकर बोले- हटाओ इसे यहां से। जब हम उसे हटाने लगे तो अचानक चित्रहार में लावारिस फिल्म का गाना- मेरे अंगने तुम्हारा क्या काम है… बजने लगा। इस गाने पर बाबूजी उठकर बैठ गए। कहा- ये कलाकर तो बहुत अच्छे हैं। मैंने कहा कि ये हरिबंश राय बच्चन के बेटे हैं। इसके बाद हम उनके लिए वीसीआर लेकर आए। लावारिस फिल्म का कैसेट लिया और गाने बजाने लगे। फिर पुकार और शराबी के गाने सुनाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि टीवी को यहीं रहने दो। पहले ये लोग भी बैठ चुके हैं केबीसी में
इसके पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में काशी के देवांग अग्रवाल भी बैठ चुके हैं। गोलघर के साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के बेटे देवांग बिगबी के सामने 5 और 6 सितंबर, 2024 को शो के प्रसारण के दौरान दिखे थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी कर चुके देवांग अग्रवाल गोलघर के भाट की गली के रहने वाले हैं। साल 2019 में बनारस के छात्र अभिषेक भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 25 लाख की इनामी राशि जीती थी। इनके अलावा 2022 में बाबतपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक शानवेंद्र मिश्रा भी केबीसी में अमिताभ बच्चन से सवालों के जवाब दिए थे। 2018 में गुड़िया संस्था के अजीत सिंह भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 12.5 लाख रुपए जीते थे। ——————————
ये खबर भी पढ़ें…
शामली में बावरिया गिरोह का सरगना एनकाउंटर में ढेर; पुलिस ने घेरा तो कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग की यूपी के शामली में पुलिस ने बावरिया गिरोह के सरगना मिथुन बावरिया को एनकाउंटर में मार गिराया। मिथुन पर 25 से ज्यादा मुकदमे थे, वह शामली के अलाऊदीनपुर का रहने वाला था। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन पश्चिम यूपी के साथ ही दक्षिण भारत में भी नाम बदलकर क्राइम करता था। उसके खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज थे। पढ़िए पूरी खबर
हॉट सीट पर बैठने के दौरान शिवांग ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि डॉन फिल्म के गीत खइके पान बनारस वाला… के दौरान आपने असल में बनारसी पान खाया था या नहीं। अमिताभ ने बताया कि इस गाने की शूटिंग एक सप्ताह में पूरी हुई थी। टेक-रीटेक को मिलाकर मुझे 40 से ज्यादा पान चबाने पड़े। इसके बाद मुंह साफ करने में एक महीना लग गया था। अब पढ़िए शिवांग से कौन-से सवाल पूछे गए… 13वें प्रश्न पर शिवांग ने क्विट किया
शिवांग से हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपए के लिए 13वां प्रश्न पूछा। वेलिंगटन के ड्यूक के युद्ध घोड़े का नाम किस यूरोपीय राजधानी से साझा था, जब वाटरलू के युद्ध के दौरान उन्होंने नेपोलियन को हराया था। इस सवाल के बाद शिवांग ने कहा- कुछ कन्फ्यूजन लग रहा है। इसमें उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन हिंट का प्रयोग किया। लेकिन, इसके बाद उन्होंने कहा- क्विट करूंगा। अब जानिए कौन हैं शिवांग शिवांग पांडेय (28) काशी के घसियारी टोला, प्रहलाद घाट में रहते हैं। वह शहर के प्रसिद्ध कर्मकांडी विद्वान स्व. पं. बैकुंठ नाथ पांडेय के पौत्र और करुणाकर के बेटे हैं। अभी वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। KBC में सिलेक्शन के बाद उत्साहित शिवांग ने कहा कि यह सब बाबा विश्वनाथ और अपने पूर्वजों की कृपा से ही संभव हुआ है। मेरे दादाजी स्व. पं. बैकुंठ नाथ पांडेय कर्मकांड के क्षेत्र में सम्मानित नाम थे। उनका और पूरे परिवार का आशीर्वाद मेरे साथ रहा। शिवांग के पिता ने कहा- मेरे बाबूजी आपके बहुत बड़े फैन
शिवांग के पिता करुणाकर ने कहा- मेरे बाबूजी आपके (अमिताभ बच्चन) के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने कहा- 1985 में हमारी शादी हुई थी। उस समय हम घर में अपट्रॉन टीवी लाए थे। तब रात 8 बजे चित्रहार आता था। इसे देखने के लिए हमारे घर पर बहुत भीड़ लगती थी। एक दिन बाबूजी ऊबकर बोले- हटाओ इसे यहां से। जब हम उसे हटाने लगे तो अचानक चित्रहार में लावारिस फिल्म का गाना- मेरे अंगने तुम्हारा क्या काम है… बजने लगा। इस गाने पर बाबूजी उठकर बैठ गए। कहा- ये कलाकर तो बहुत अच्छे हैं। मैंने कहा कि ये हरिबंश राय बच्चन के बेटे हैं। इसके बाद हम उनके लिए वीसीआर लेकर आए। लावारिस फिल्म का कैसेट लिया और गाने बजाने लगे। फिर पुकार और शराबी के गाने सुनाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि टीवी को यहीं रहने दो। पहले ये लोग भी बैठ चुके हैं केबीसी में
इसके पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में काशी के देवांग अग्रवाल भी बैठ चुके हैं। गोलघर के साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के बेटे देवांग बिगबी के सामने 5 और 6 सितंबर, 2024 को शो के प्रसारण के दौरान दिखे थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी कर चुके देवांग अग्रवाल गोलघर के भाट की गली के रहने वाले हैं। साल 2019 में बनारस के छात्र अभिषेक भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 25 लाख की इनामी राशि जीती थी। इनके अलावा 2022 में बाबतपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक शानवेंद्र मिश्रा भी केबीसी में अमिताभ बच्चन से सवालों के जवाब दिए थे। 2018 में गुड़िया संस्था के अजीत सिंह भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 12.5 लाख रुपए जीते थे। ——————————
ये खबर भी पढ़ें…
शामली में बावरिया गिरोह का सरगना एनकाउंटर में ढेर; पुलिस ने घेरा तो कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग की यूपी के शामली में पुलिस ने बावरिया गिरोह के सरगना मिथुन बावरिया को एनकाउंटर में मार गिराया। मिथुन पर 25 से ज्यादा मुकदमे थे, वह शामली के अलाऊदीनपुर का रहने वाला था। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन पश्चिम यूपी के साथ ही दक्षिण भारत में भी नाम बदलकर क्राइम करता था। उसके खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज थे। पढ़िए पूरी खबर