मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलता देख रोईं महिलाएं:चिल्लाईं- हमें बेघर कर दिया; बरेली में दूसरे दिन भी सपा नेताओं की बिल्डिंग गिराई जा रही

बरेली में सपा नेता मोहम्मद राशिद और सरफराज वली के मैरिज हॉल पर लगातार दूसरे दिन बुलडोजर चल रहा है। दोनों मैरिज हॉल अगल-बगल बने हुए हैं। राशिद, तौकीर रजा और सरफराज, आजम खान के करीबी बताए जा रहे हैं। दोनों ही इमारतों के टॉप फ्लोर पर सपा नेता परिवार के साथ रहते थे। यहां कुल मिलाकर 6 परिवारों के 50 लोग रह रहे थे। जैसे ही मैरिज हॉल पर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ, घर की महिलाएं फूट-फूट कर रोने लगीं। जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। रोते हुए कहा- हमें बेघर कर दिया गया है, अब पता नहीं कहां रहेंगे। हम तो सड़क पर आ जाएंगे। हम पर इतना जुल्म मत करो। चीख-पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इलाके में तनाव को देखते हुए 5 थानों की पुलिस और PAC तैनात की गई है। गुड मैरिज हॉल और ‘ऐवान-ए-फरहत’ पर बुलडोजर एक्शन 3 तस्वीरें देखिए… तौकीर बरेली हिंसा का मास्टरमाइंड बरेली में बुलडोजर कार्रवाई के पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…