यूपी में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) चल रहा है। इस दौरान झांसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वोटर लिस्ट में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम मिला है। पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन दर्ज है। घर का नंबर-54 लिखा है। वोटर लिस्ट के मुताबिक, बिग-बी ने 2003 में मतदान भी किया था। दैनिक भास्कर की टीम जमीनी हकीकत जानने के लिए इलाके में पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने कहा- हमने उन्हें सिर्फ फिल्मों में देखा है, वो यहां कभी नहीं आए। मामला ओरछा गेट के कछियाना इलाके का है। इस बीच मेरठ में बीएलओ मोहित चौधरी ने तनाव में आकर जहर खा लिया। गनीमत रही कि जान बच गई। परिजन फौरन अस्पताल ले गए, जहां उन्हें बचा लिया गया।आरोप है कि मोहित के सुपरवाइजर उसे बार-बार सस्पेंड करने की धमकी दे रहे थे। मामले में मोहित की पत्नी ने बताया कि रोज पति 17 घंटे काम कर रहे थे। मैं भी उनकी मदद करती थी। पिछले 15 दिनों में हमारी जिंदगी एकदम बदल गई है। यूपी में SIR से जुड़ी हलचल के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…