हेलमेट उतरवाकर टीचर के माथे पर मारी गोली:शादीशुदा शिक्षक ने मर्डर करवाया, VIDEO में यूपी की शिवानी मर्डर की कहानी

यूपी में रायबरेली की रहने वाली टीचर शिवानी वर्मा की बिहार के अररिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथी शिक्षक पर मर्डर कराने का आरोप है। बीते बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवानी को रास्ते में रोका। हेलमेट उतारने को कहा। जैसे ही शिवानी ने हेलमेट उतारा, बदमाशों ने माथे पर गोली मार दी। गुरुवार को शिवानी का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ। होनहार बेटी की हत्या से परिवार टूट गया है। VIDEO में देखिए शिवानी हत्याकांड की पूरी कहानी…