कानपुर में 4 साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि, मां और दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारोबारी का कहना है कि इलेक्ट्रॉल पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ी थी। मौके से पुलिस ने इलेक्ट्रॉल के पैकेट और दवाओं को जांच के लिए भेज दिया है। घटना काकादेव थानाक्षेत्र के मतैयापुरवा की है। मतैयापुरवा के रहने वाले आशु राजपूत दोना-पत्तल की फैक्ट्री चलाते हैं। उन्होंने बताया- शनिवार सुबह उनकी पत्नी मोहनी की तबीयत खराब थी और लगातार उल्टियां हो रही थीं। इसके बाद वे घर के बाहर से दवा और इलेक्ट्रॉल लेकर आए। आशु ने बताया- मैंने पत्नी को इलेक्ट्रॉल घोलकर दिया और फिर फैक्ट्री चला गया। बाद में पत्नी मोहनी ने उसी इलेक्ट्रॉल घोल को 4 साल के बेटे कृष्णा राजपूत को दे दिया। इसके साथ ही छोटे भाई के बेटे गगन को भी वही घोल पिला दिया। कुछ देर बाद आने लगे चक्कर आशु की पत्नी मोहिनी राजपूत ने बताया- कुछ देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। सभी को तेज उल्टियां होने लगीं और उनकी हालत लगातार खराब होने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख मैंने पति आशु को कॉल किया। वो भी थोड़ी देर में घर आ गए। उन्होंने सभी को कल्याणपुर के प्राइवेट साक्षी अस्पताल में भर्ती कराया। आशु ने बताया- वहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज शुरू किया। इस दौरान 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। दो लोगों का अभी भी चल रहा इलाज वहीं, पत्नी मोहनी और भतीजा गगन (5) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। सूचना पर काकादेव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से इलेक्ट्रॉल का सैंपल कब्जे में लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। मोहल्ले के लोगों में दहशह का माहौल बच्चे की मौत की सूचना पर आसपास के लोग पहुंच गए। सभी दहशत में हैं। मोहल्ले के लोगों ने कहा- इलेक्ट्रॉल जैसी सामान्य चीज से इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लैब रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बेबी पैराडाइज हॉस्पिटल के डॉ. अमित कुमार ने बताया- कल रात में बच्चा भर्ती हुआ था। परिवार वालों ने इलेक्ट्रॉल पीने की बात कही है लेकिन मुझे लगता है कि बच्चों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। बच्चे की हालत गंभीर है। बचने की स्थिति कम है। —————————-
ये खबर भी पढ़ें
कानपुर में ज्वैलरी शॉप से बिछिया का पैकेट चुराया, VIDEO: चोरी करते पकड़ी गई तो रोने लगी, बोली- मैंने कुछ नहीं किया कानपुर की एक ज्वैलरी शॉप में बिछिया खरीदने पहुंची महिला चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई। दुपट्टे से चेहरा ढककर पहुंची महिला ने ज्वेलर से बिछिया दिखाने को कहा और आंख बचाकर चुरा लिया। बिछिया की संख्या कम देखकर ज्वेलर ने CCTV देखी तो महिला की करतूत सामने आ गई। पढ़िए पूरी खबर
ये खबर भी पढ़ें
कानपुर में ज्वैलरी शॉप से बिछिया का पैकेट चुराया, VIDEO: चोरी करते पकड़ी गई तो रोने लगी, बोली- मैंने कुछ नहीं किया कानपुर की एक ज्वैलरी शॉप में बिछिया खरीदने पहुंची महिला चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई। दुपट्टे से चेहरा ढककर पहुंची महिला ने ज्वेलर से बिछिया दिखाने को कहा और आंख बचाकर चुरा लिया। बिछिया की संख्या कम देखकर ज्वेलर ने CCTV देखी तो महिला की करतूत सामने आ गई। पढ़िए पूरी खबर