वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी के बाद अब मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत सात फेरे लेने जा रही हैं। पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उनसे शादी के बंधन में बंधेंगे। आज गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में शादी की रस्में होंगी। रविवार को गाजियाबाद में आवास पर हल्दी की रस्म संपन्न हुई। निधि पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में नज़र आईं, जबकि दूल्हे चिराग कोर्ट पैंट पहने हुए थे। निधि और चिराग की मुलाकात 5 साल पहले अलीगढ़ में ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में हुई थी। चिराग की अध्यात्म में रुचि के कारण दोनों दोस्त बने और अब जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। निधि अलीगढ़ और चिराग हाथरस के रहने वाले हैं। सबसे पहले निधि सारस्वत की तीन तस्वीरें देखिए कौन हैं निधि सारस्वत चिराग उपाध्याय को जानिए ये भी पढ़ें – राजनाथ सिंह बोले- वंदे मातरम् का उत्सव दिखावे का नहीं:अखिलेश ने कहा- हम बच्चों को पढ़ाते हैं, तो मुकदमा होता है; संसद में हुई बहस संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘वंदे मातरम्’ कोई दिखावा नहीं, कोई राजनीति का भी विषय नहीं। इनके भाषण और विचार सुनते हैं, तो लगता है कि इन्होंने ही इस गीत को बनवाया है। ये राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्र-विवादी लोग हैं। दरारवादी लोग हैं। पढ़िए पूरी खबर…