वाराणसी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, जौनपुर सहित 30 जिलों में आज गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान के रास्ते पश्चिमी विक्षोभ यूपी पहुंचा है। ऐसे में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अगले चार दिनों तक पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं। बुधवार की बात करें तो कानपुर यूपी में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ समेत, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही। वहीं बहराइच, हरदोई, शाहजहांपुर आदि में दृश्यता 30 मीटर तक सिमट गई। प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री, जबकि कुछ स्थानों पर 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। यूपी में कड़ाके की ठंड की वजह से आज से स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया। अब कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह दस बजे खुलेंगे। पिछले तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। वहीं लखनऊ में भी कक्षा 1 कक्षा 12 तक स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे। ये आदेश डीएम ने दिया। 20 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- पश्चिम भारत और मध्य भारत के ऊपर बने प्रति-चक्रवात तथा ऊपरी हवा के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। निचले वायुमंडल में व्युत्क्रम परत बनने से दिन के अधिकांश समय दृश्यता कम रही। 20 दिसंबर तक कमोबेश ऐसा ही माैसम रहने वाला है। मौसम की 5 तस्वीरें देखिए- 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम पश्चिमी यूपी में भी बना रहेगा कोहरा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक बार फिर नया विक्षोभ आने की तैयारी में है। दिसंबर की शुरुआत से ही लगातार हल्के और सशक्त विक्षोभ आ रहे हैं। अब तक सात से अधिक विक्षोभ आ चुके हैं। सीजन में अच्छी सर्दी के लिए यही विक्षोभ जिम्मेदार माने जाते हैं। 20 दिसंबर से मौसम और ठंडा हो जायेगा। पश्चिमी विक्षोभ की संख्या ठीक रहने से माना जा रहा है कि इस बार सर्दी अच्छी होगी। अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर ,बस्ती ,कुशीनगर, महाराजगंज ,सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर ,श्रावस्ती ,बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,बाराबंकी ,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर ,बरेली ,पीलीभीत,प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक बार फिर नया विक्षोभ आने की तैयारी में है। दिसंबर की शुरुआत से ही लगातार हल्के और सशक्त विक्षोभ आ रहे हैं। अब तक सात से अधिक विक्षोभ आ चुके हैं। सीजन में अच्छी सर्दी के लिए यही विक्षोभ जिम्मेदार माने जाते हैं। 20 दिसंबर से मौसम और ठंडा हो जायेगा। पश्चिमी विक्षोभ की संख्या ठीक रहने से माना जा रहा है कि इस बार सर्दी अच्छी होगी। अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर ,बस्ती ,कुशीनगर, महाराजगंज ,सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर ,श्रावस्ती ,बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,बाराबंकी ,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर ,बरेली ,पीलीभीत,प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…