यूपी में शिमला-नैनीताल से ज्यादा ठंड, 28 जिलों में कोहरा:गोशालाओं में हीटर लगे, 70 ट्रेनें लेट; 2 दिन भीषण सर्दी पड़ेगी

यूपी में कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरे का कहर जारी है। आज सुबह से 28 जिलों में घना कोहरा छाया है। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। ज्यादातर शहरों में धूप नहीं निकली है। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश की तरह पड़ रही हैं। कुछ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश में शिमला और नैनीताल से ज्यादा ठंडा है। सुबह 6.30 बजे बरेली-कानपुर समेत कई शहरों का तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो शिमला (11°C) और नैनीताल (10°C) की तुलना में कम है। जालौन में शीतलहर को देखते हुए गौशालाओं में हीटर लगवाए गए हैं। अलाव भी जलाए जा रहे हैं।। इस बीच, मौसम विभाग ने लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी और सीतापुर समेत पूरे अवध क्षेत्र के लिए अगले 2 दिन भीषण ठंड और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे की वजह लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हैं। ठंड की वजह से पिछले दिनों से 11 शहरों में स्कूल बंद हैं। लखनऊ समेत 10 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है। सरकार भी अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 60 से 80 के बीच कर दी गई है। किसानों का कहना है कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू, दलहन और मटर के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- आज से यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी। साथ ही कोहरा भी कम हो सकता है। मौसम की तस्वीरें देखिए- बहुत घना कोहरा की संभावना इस क्षेत्र में अधिक है
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत. शाहजहांपुर। 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम आपके शहर का मौसम कैसा है, कोहरे और ठंड की पल-पल की अपडेट के लिए स्क्रोल करिए…