चंडीगढ़ में युवक ने रची अपनी किडनैपिंग की साजिश:रोते हुए पत्नी को बोला- मेरा किडनैप हो गया, ₹50 हजार भेज दो वर्ना जान से मार देंगे

नौकरी की तलाश में यूपी से चंडीगढ़ आए एक व्यक्ति ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी। युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि उसे किडनैप कर लिया गया है और अगर 50 हजार रुपए नहीं दिए गए तो किडनैपर उसे जान से मार देंगे। मामले की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क साधा। चंडीगढ़ पुलिस ने कुछ ही घंटों में युवक को ट्रेस कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के रामनगर निवासी रामवृक्ष यादव ने अपनी पत्नी संतोषी को मोबाइल पर कॉल किया। कॉल के दौरान वह रो रहा था और कह रहा था कि उसे किडनैप कर लिया गया है, उसकी पिटाई की जा रही है और उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया है। उसने कहा कि अगर 50 हजार रुपए नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। पति की इस कॉल से घबराई संतोषी ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन रात में ही नजदीकी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पढ़िए क्या है पूरा मामला…