अखिलेश का जिस कोट पर आया दिल…7 दिन में बनेगा:मेरठ के टेलर ने लिया नाप, कारोबारी ने पसंद किया कपड़ा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दिल जिस जोधपुरी कोट पर आया था, वह उन्हें अगले 7 दिन में तैयार होकर मिल जाएगा। मेरठ से कपड़ा कारोबारी रविवार को अपने काबिल टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे। जहां अखिलेश ने अपना नाप दिया। अखिलेश ने जोधपुरी कपड़े का कपड़ा खुद पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा- जो सबसे बेहतर हो, उस कपड़े का कोट बना दीजिए। कारोबारी ने अखिलेश को एक ब्लेजर गिफ्ट किया है। कारोबारी के साथ मेरठ के सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक भी आए थे। दरअसल, सम्राट मलिक 16 दिसंबर को अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे। वहां अखिलेश ने सम्राट के ब्लैक कोट की खूब तारीफ की है। यह भी कहा कि भैया कहां से सिलाते हो, हमारे लिए भी एक सिला दो। उन्हें सम्राट मलिक का जोधपुरी कोट काफी पसंद आया था। अखिलेश नेहरू कोट पहने हुए दिखते हैं। पहले 2 तस्वीर देखिए… कारोबारी ने कहा- कई सैंपल लेकर आया था
मेरठ के विधार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा ने बताया, मैं अपने साथ कई प्रकार के कपड़ों का सैंपल लेकर सैफई आया था। जब अखिलेश यादव को कपड़ा दिखाया तो उन्होंने कहा- मैं कपड़ा पसंद नहीं करूंगा। आपके पास जो सबसे बेहतर है या आपको जो कपड़ा ऐसा लगता हो कि इसमें यह कोट सबसे बेहतर बनेगा, उसमें तैयार कर दीजिए। वैभव ने कहा- अब हम बेहतर कपड़े में उनको एक जोधपुरी कोट देंगे। एक हफ्ते में तैयार होगा कोट
वैभव ने बताया, अखिलेश यादव के कोट का काम मंगलवार से शुरू होगा। सबसे पहले में खुद उनके लिए कपड़ा सिलेक्ट करूंगा। उसके बाद उसका आगे का काम शुरू होगा। इस कोट को बनाने में लगभग सात दिन का समय लगेगा। इसके बाद वह इस कोट को सम्राट मलिक को दे देंगे। जिसे वह अखिलेश यादव को देकर आएंगे या संभव हुआ तो वह खुद भी जाऊंगा। देखूंगा कि हमारे यहां से तैयार हुआ कोट उनपर कैसा लगता है। सिर्फ खादी का कपड़ा पहनते हैं अखिलेश
विधार्थी खादी भंडार के मालिक ने बताया, आज जब हमने उनका नाप लिया तो हमने देखा उन्होंने खादी का ही कुर्ता पहना था। इसको लेकर हमने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं हमेशा यही पहनता हूं। पहले में आठ तारी 8 TLY पहनता था और अब मैं छह तारी 6 TLY कपड़े में तैयार कुर्ते पायजामे पहनता हूं। सम्राट ने गिफ्ट किया एक कोट
जब सम्राट मलिक अखिलेश यादव के लिए कोट का नाप दिलवाने गए तो उन्होंने अखिलेश यादव को एक नया कोट गिफ्ट भी किया। उन्होंने कहा- वह मेरे नेता हैं और ये मेरे प्रति उनका प्रेम ही है] जो इस प्रकार से उन्होंने मेरे कोट पर भी इतना ध्यान दिया। पिताजी के साथ जाकर दूंगा कोट
सम्राट ने कहा- जिस दुकान का कोट मेरे नेता को पसंद आया है, मैं उस दुकान पर पहली बार अपने पिता जी के साथ गया था। इसलिए अब मैं जब ये नया कोट अखिलेश यादव को देने जाऊंगा तो अपने पिता जी को भी साथ लेकर जाऊंगा। अब पढ़िए क्या है मेरठ में बने जोधपुरी कोट की पूरी कहानी
मेरठ के वार्ड 24 से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अपने नेता अखिलेश यादव से मिलने 16 दिसंबर को दिल्ली संसद भवन पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक कलर का जोधपुरी कोट पहला हुआ था। उसे उन्होंने मेरठ के ही विधार्थी खादी भंडार से खरीदा था। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने उस कोट की खूब तारीफ करते हुए ऐसे ही कोट की डिमांड कर दी। अखिलेश ने जो तारीफ की थी, वह पढ़िए… सम्राट: नमस्ते भैया…अखिलेश: नमस्ते, तुम्हारा कोट बहुत अच्छा है। सम्राट: जी भैया।अखिलेश: हमें भी एक सिलवा दो। सम्राट: जी भैया, जरूर।अखिलेश: यह कहां से सिलवाते हो? सम्राट: मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से। (इसके बाद अखिलेश यादव मुस्कराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।) ————— यह खबर भी पढ़िए… ‘जहां 100- 500 वोट से जीते थे, अब हार जाएंगे’:यूपी के भाजपा सांसद-विधायकों को चेतावनी; योगी ने SIR की रिपोर्ट जारी की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने रविवार को पार्टी के सांसद-विधायकों को नसीहत के साथ चेतावनी भी दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, जिसे चुनावी खुजाल (खुजली) मिटानी है, वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR में जुट जाएं। इस SIR का असर 20 साल तक रहेगा। जो अभी SIR का काम पूरा कर लेगा, वह 20 साल तक विधायक और सांसद बनेगा। पढ़ें पूरी खबर…