गाजियाबाद में रविवार सुबह एक गार्ड को पांच युवकों ने बेरहमी से पीटा। ब्लैक स्कार्पियों से आए 5 युवक सोसाइटी में जाने लगे, जिसे गार्ड ने रोक दिया। इसके बाद गुस्से में एक युवक पिस्टल लेकर गाड़ी से बाहर निकला और गार्ड को पकड़कर सड़क पर ले गया। पहले गार्ड पर लात-घूंसे बरसाए गए, फिर पिस्टल की बट से मारा। इसके बाद युवकों ने गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में डाल दिया। यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की GH-7 सोसाइटी में हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्टल लेकर ब्लैक स्कॉर्पियों से उतरता है। इसके बाद वह सोसाइटी में बैठे गार्ड का कॉलर पकड़कर बाहर ले आता है। इस दौरान उसके साथ 4-5 अन्य उसके साथी भी मौजूद हैं। इनमें से एक युवक गार्ड को बचाने के लिए दौड़ता है, लेकिन वे उसे डांटकर हटा देते हैं। इसके बाद युवक गार्ड पर लात-घूंसे चलाने लगता है और इसी बीच एक अन्य युवक लाठी से मारने लगता है। फिर सभी आरोपी गार्ड का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाल लेते हैं। बिना स्टिकर वाली स्कॉर्पियो रोकने पर गार्ड को पीटा
गार्ड का नाम सौरभ पुत्र राजेन्द्र सिंह है। वह वर्तमान में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं। सौरभ मास्टर गार्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज प्रा. लि. में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।गॉर्ड सौरभ ने बताया- मुझे GH-07 सोसाइटी के AOA से निर्देश मिला है कि बिना सोसाइटी स्टिकर वाले वाहनों को गेट नंबर-1 से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को केवल गेट नंबर-2 से पुष्टि और सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। आज यानी रविवार को सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर जब मैं अपनी ड्यूटी के दौरान गेट नंबर-2 पर बिना स्टिकर वाली गाड़ियों की जांच कर रहा था, तभी मैंने एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो को रोका। उस गाड़ी में चार-पांच युवक थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी को गाजियाबाद में रोकने वाला पैदा नहीं हुआ। मैंने उन्हें बताया कि सोसाइटी में जांच के बाद ही गाड़ी प्रवेश कर सकती है। इसके बाद वें मुझे गालियां देने लगे। पिस्टल तानकर बेरहमी से पीटा
पीड़ित ने बताया- एक युवक के हाथ में पिस्टल थी, जबकि अन्य युवकों के पास बेल्ट और डंडे थे। इसके बाद सभी ने मिलकर मुझ पर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात कर दी। एक युवक ने मेरे चेहरे के पास पिस्टल तानकर दीं। इस दौरान मैं हाथ जोड़कर उनसे रहम की गुहार लगाता रहा। इसके बावजूद वे मुझे पीटते रहे और जबरन गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी के अंदर भी थप्पड़-घूंसे मारते रहे। घटना के दौरान अन्य गार्ड भी मौके पर पहुंचे और सोसाइटी के लोग भी वहां मौजूद थे। मैं अखिलेश चौहान और अनिल चौहान पुत्र योगिंदर चौहान को पहचानता हूं। वह क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के विला नंबर-19, GH-07 में रहते हैं। उनके साथ कुछ अन्य युवक भी थे। वह मुझे अपहरण करना चाहते थे। ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP 81 DF 6008 सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रही है। पूरी घटना वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद है, जिसमें मारपीट, धमकी और अपहरण का प्रयास साफ दिखाई देता है। आरोपियों से मुझे जान का खतरा है और वे कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं। एसओ बोले- आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसओ सरिता मलिक ने बताया- बिना सोसाइटी स्टिकर वाली स्कॉर्पियो को रोकने पर विवाद हो गया था। पीड़ित युवक की तहरीर पर 2 नामजद और 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। ————— ये भी पढ़ें- अखिलेश का जिस कोट पर आया दिल…7 दिन में बनेगा:मेरठ के टेलर ने लिया नाप, कारोबारी ने पसंद किया कपड़ा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दिल जिस जोधपुरी कोट पर आया था, वह उन्हें अगले 7 दिन में तैयार होकर मिल जाएगा। मेरठ से कपड़ा कारोबारी रविवार को अपने काबिल टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे। जहां अखिलेश ने अपना नाप दिया। पढ़िए पूरी खबर….
गार्ड का नाम सौरभ पुत्र राजेन्द्र सिंह है। वह वर्तमान में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं। सौरभ मास्टर गार्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज प्रा. लि. में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।गॉर्ड सौरभ ने बताया- मुझे GH-07 सोसाइटी के AOA से निर्देश मिला है कि बिना सोसाइटी स्टिकर वाले वाहनों को गेट नंबर-1 से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को केवल गेट नंबर-2 से पुष्टि और सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। आज यानी रविवार को सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर जब मैं अपनी ड्यूटी के दौरान गेट नंबर-2 पर बिना स्टिकर वाली गाड़ियों की जांच कर रहा था, तभी मैंने एक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो को रोका। उस गाड़ी में चार-पांच युवक थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी को गाजियाबाद में रोकने वाला पैदा नहीं हुआ। मैंने उन्हें बताया कि सोसाइटी में जांच के बाद ही गाड़ी प्रवेश कर सकती है। इसके बाद वें मुझे गालियां देने लगे। पिस्टल तानकर बेरहमी से पीटा
पीड़ित ने बताया- एक युवक के हाथ में पिस्टल थी, जबकि अन्य युवकों के पास बेल्ट और डंडे थे। इसके बाद सभी ने मिलकर मुझ पर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात कर दी। एक युवक ने मेरे चेहरे के पास पिस्टल तानकर दीं। इस दौरान मैं हाथ जोड़कर उनसे रहम की गुहार लगाता रहा। इसके बावजूद वे मुझे पीटते रहे और जबरन गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी के अंदर भी थप्पड़-घूंसे मारते रहे। घटना के दौरान अन्य गार्ड भी मौके पर पहुंचे और सोसाइटी के लोग भी वहां मौजूद थे। मैं अखिलेश चौहान और अनिल चौहान पुत्र योगिंदर चौहान को पहचानता हूं। वह क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के विला नंबर-19, GH-07 में रहते हैं। उनके साथ कुछ अन्य युवक भी थे। वह मुझे अपहरण करना चाहते थे। ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP 81 DF 6008 सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रही है। पूरी घटना वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद है, जिसमें मारपीट, धमकी और अपहरण का प्रयास साफ दिखाई देता है। आरोपियों से मुझे जान का खतरा है और वे कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं। एसओ बोले- आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसओ सरिता मलिक ने बताया- बिना सोसाइटी स्टिकर वाली स्कॉर्पियो को रोकने पर विवाद हो गया था। पीड़ित युवक की तहरीर पर 2 नामजद और 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। ————— ये भी पढ़ें- अखिलेश का जिस कोट पर आया दिल…7 दिन में बनेगा:मेरठ के टेलर ने लिया नाप, कारोबारी ने पसंद किया कपड़ा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दिल जिस जोधपुरी कोट पर आया था, वह उन्हें अगले 7 दिन में तैयार होकर मिल जाएगा। मेरठ से कपड़ा कारोबारी रविवार को अपने काबिल टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे। जहां अखिलेश ने अपना नाप दिया। पढ़िए पूरी खबर….