यूपी के 40 जिलों में घना कोहरा छाया:नैनीताल से ज्यादा ठंडी पड़ रही, पारा 5 डिग्री से नीचे आया; दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार सुबह लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर सहित 40 जिलों में घना कोहरा छाया है। शहरों के अंदर कोहरा कम है, जबकि आउटर में ज्यादा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे में दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में कोहरा देखा जाता रहा है, लेकिन इस सीजन अभी से कोहरा लगातार बना हुआ है। दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी अधिक हो रही है। इसका असर यूपी में भी हुआ है। इसी से सर्दी का सितम बना हुआ है। लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी। साथ ही कोहरा भी कम हो सकता है। लेकिन, रात की ठंड बढ़ेगी। रविवार को 70 ट्रेनें लेट रहीं
कोहरे की वजह रविवार को लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हैं। ठंड की वजह से पिछले दिनों से 11 शहरों में स्कूल बंद हैं। लखनऊ समेत 10 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है। सरकार की अपील- बेवजह घरों से बाहर न निकलें
सरकार भी अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 60 से 80 के बीच कर दी गई है। किसानों का कहना है कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू, दलहन और मटर के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। यूपी के सबसे ठंडे जिले जानिए- मौसम से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…