1 सितंबर, 2025 को सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु और महाराष्ट्र में टीचिंग के लिए TET की अनिवार्यता से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। मामले को जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह सुन रहे थे। इसके बाद उन्होंने फैसला दिया- जिन टीचर्स की नौकरी को 5 साल से ज्यादा बचे हैं, उन्हें टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वॉलिफाई करना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस्तीफा देना होगा या फिर कंपल्सरी रिटायरमेंट लेना होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पूरे देश में करीब 10 लाख टीचर प्रभावित हुए। अकेले यूपी में 2 लाख शिक्षकों पर असर पड़ा। कोर्ट ने अपने इस निर्देश में कहा कि माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशंस पर यह फैसला लागू होगा या नहीं, इसका फैसला बड़ी बेंच करेगी। पढ़ें पूरी खबर… बिजनौर में लेखपाल 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, रजिस्ट्री में नाम सही करने के लिए मांगे थे बिजनौर में मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सदर तहसील में तैनात लेखपाल रविंद्र कुमार ने धर्मेंद्र से एक रजिस्ट्री में नाम संशोधन के लिए रुपए मांगे थे। 5 हजार पर बात बनी। युवक ने एंटी करप्शन टीम को इसकी जानकारी दे दी। जैसे ही युवक रुपए देने तहसील पहुंचा। मौके पर मौजूद टीम ने लेखपाल को रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…
पंचायत चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी यूपी का दौरा करेंगे, मथुरा से होगी शुरूआत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 27 दिसंबर से उत्तर प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे। पंचायत चुनाव से पहले वह एक बार पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पंकज चौधरी अपने इस दौरे की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करेंगे। 27 दिसंबर को वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से बतौर प्रदेश अध्यक्ष अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इसी दिन उनका आगरा दौरा भी प्रस्तावित है। इसके बाद 28 दिसंबर को वह मेरठ पहुंचेंगे। दौरे के दौरान पंकज चौधरी बीजेपी के जिला पदाधिकारियों, स्थानीय विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे और संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अलीगढ़ में कॉन्स्टेबल को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर का पैर कटा, मुठभेड़ में घायल हुआ था अलीगढ़ के टप्पल थाने में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल देव दीक्षित को गोली मारने वाले 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ शाका निवासी जलालपुर टप्पल का आखिरकार पैर काटना पड़ा। मुठभेड़ के दौरान लगी गोली के बाद उसके पैर में गैंगरीन फैल गई थी। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने सर्जरी कर पैर अलग कर दिया। शाका को पुलिस ने 3 दिसंबर की देर रात टप्पल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में पीछे की ओर से गोली लगी थी। बाईं टांग में जांघ के पास और दाईं टांग में घुटने में गोली लगी थी। दाईं टांग का घुटना पूरी तरह बेकार हो गया था। पढ़ें पूरी खबर… कोडीन सिरप में भोला जायसवाल आरोपी, 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जौनपुर में कोडीन कफ सिरप मामले के मुख्य आरोपी भोला जायसवाल को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन पर 2000 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है। ड्रग विभाग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में कोडीन कफ सिरप की खरीद और बिक्री केवल कागजों पर दर्शाई गई थी। जिन फर्मों के नाम पर लेनदेन दिखाया गया, वे सभी फर्जी पाई गईं। पढ़ें पूरी खबर शाहजहांपुर में हेड मास्टर से बोले- 50 हजार दे दो, हाजरी बना दूंगा; रिश्वत लेते BEO और सहायक शिक्षक गिरफ्तार शाहजहांपुर में एंटी करप्शन टीम ने बीईओ और एक सहायक शिक्षक को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर हेडमास्टर की अनुपस्थिति के निस्तारण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। मामला कलान क्षेत्र के देवहड़ा प्राथमिक स्कूल का है। स्कूल के हेडमास्टर डब्ल्यू कुमार ने बरेली स्थित एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी अनुपस्थिति के निस्तारण के लिए कलान के बीईओ सतीश कुमार मिश्र और सहायक शिक्षक सुशील कुमार सिंह ने 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पहले इन अधिकारियों ने 50,000 रुपए की मांग की थी। जिसे बाद में घटाकर 5,000 रुपए कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, 21 दिसंबर की रात अंकुर विहार पुलिस दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डाबर तालाब क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी बाइक से सभापुर अंडरपास की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक मोड़ ली और पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पीछे बैठे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, कई मामलों में चल रहा था फरार मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली। एसओजी मथुरा और गोवर्धन पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हुआ जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद पुत्र साहून (26 वर्ष), निवासी ग्राम देवसेरस, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक अन्य साथी भी मौके पर मौजूद था। उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफलता हासिल कर ली। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़िए श्रावस्ती में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी के पैर में लगी गोली, 6 मामलों में था वांछित, दो अन्य साथी भी पकड़े गए श्रावस्ती में बहराइच-इकौना हाईवे पर गिलौला थाना क्षेत्र में सोमवार रात 2 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मैसर अंसारी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी गिलौला भेजा गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्य अभियुक्तों मैनुद्दीन उर्फ खुरचाली और अनवर अली को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी बहराइच जनपद के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज छह अलग-अलग मामलों में वांछित थे। इनमें थाना कोतवाली भिनगा, थाना इकौना, थाना नवीन मॉडर्न और थाना गिलौला में दर्ज मुकदमें शामिल हैं। पूरी खबर पढ़िए वाराणसी करणी सेना जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी:आजमगढ़ के भाजपा नेता पर आरोप, मुकदमा दर्ज वाराणसी के राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कैंट थाने में आजमगढ़ के भाजपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि करणी सेना के अध्यक्ष को भाजपा नेता ने फोन करके गालियां और जान से मारने की धमकी दी है। इसे लेकर साक्ष्य के साथ कैंट थाने में आलोक ने तहरीर दी है इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर हाथरस में झोपड़ी में आग से जिंदा जला बुजुर्ग, 10 बकरियां भी मरी, अलाव तापने के दौरान हुआ हादसा हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसावर में सोमवार रात करीब 1 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में सो रहे 70 वर्षीय बनी सिंह की जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में आने से लगभग 10 बकरियां, जिनमें उनके बच्चे भी शामिल थे, जलकर राख हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बनी सिंह झोपड़ी के अंदर चूल्हे की आग ताप रहे थे। इसी दौरान वे सो गए और किसी अज्ञात कारण से आग फैल गई। झोपड़ी में बंधी होने के कारण बकरियां बाहर नहीं निकल पाईं और आग की चपेट में आ गईं।आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने समरसेबल पंप और पानी का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। पूरी खबर पढ़िए