अखिलेश यादव ब्लैक वूलन ट्वीड कपड़े से बना कोट पहनेंगे:मेरठ में कारोबारी ने पसंद किया; सपा प्रमुख को पसंद आया था जोधपुरी कोट

सपा अध्यक्ष अखिलेश जल्द वूलन ट्वीड कपड़े से बना कोट पहने नजर आएंगे। मेरठ में विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा और जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने खुद कोट का कपड़ा पसंद किया है। रविवार को वैभव शर्मा अपने टेलर के साथ लखनऊ आए थे। टेलर ने अखिलेश का नाप लिया था। वैभव अपने साथ कई तरह के कपड़े लेकर आए थे। पसंद करने के लिए कहा था। लेकिन अखिलेश ने कपड़ा चुनने की जिम्मेदारी वैभव को सौंपी थी। दरअसल, 16 दिसंबर को मेरठ के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक कलर का कोट पहना था। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने उस कोट की तारीफ करते हुए अपने लिए भी ऐसे ही कोट की डिमांड की थी। सबसे पहले अखिलेश ने जो तारीफ की थी, वह पढ़िए… सम्राट: नमस्ते भैया अखिलेश: नमस्ते, तुम्हारा कोट बहुत अच्छा है। सम्राट: जी भैया। अखिलेश: हमें भी एक सिलवा दो। सम्राट: जी भैया, जरूर। अखिलेश: यह कहां से सिलवाते हो? सम्राट: मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से। इस कपड़े की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती
वैभव शर्मा ने बताया- जिस कपड़े में यह कोट तैयार होगा वह बेहद खास है। उसका नाम वूलन ट्वीड है। इस कपड़े की खासियत यह है कि इसमें कभी रोएं नहीं निकलते हैं। इसकी चमक कभी भी फीकी नहीं पड़ती है। जब तक भी यह कोट रहेगा, इसमें नए जैसी ही चमक होगी और हमेशा एक जैसा ही रहेगा। ब्लैक कलर का रहेगा कोट
सम्राट मलिक ने बताया- अखिलेश यादव को ब्लैक कोट पसंद आया था। हमने कलर में कोई बदलाव नहीं किया है। इस जोधपुरी कोट का कपड़ा सिर्फ हमारी पसंद का है। बाकी डिजाइनिंग और अन्य सभी चीजें जैसे मेरे कोट में थी वैसे ही रहेंगी। एक हफ्ते में तैयार होगा कोट
दुकान के मालिक वैभव शर्मा ने बताया- आज इस कोट का कपड़ा फाइनल कर दिया गया है। अब कल से हमारे टेलर इस कोट की सिलाई का काम शुरू करेंगे। लगभग एक हफ्ते में ये कोट तैयार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बेहतर से बेहतर काम करने का हमारा प्रयास इस कोट में रहेगा। कुर्ते पर ही आता है असली लुक
खादी भंडार के प्रोडक्शन हेड और अखिलेश यादव का नाप लेने वाले लोकेश ने बताया- इस कोट की लंबाई आम कोट से दो से तीन इंच अधिक होती है। इसलिए ये कोट कुर्ते पायजामे पर ही अपना असली लुक दिखाता है। कुछ बातें जो अखिलेश यादव ने मुझे नाप के वक्त बताई थीं, वह गोपनीय हैं। लेकिन मैं इसकी सिलाई के दौरान उनका ध्यान रखूंगा। ————————– ये खबर भी पढ़ें यूपी के 5 युवकों की होटल में सोते वक्त मौत: कमरे में कोयला जलाया था, सहारनपुर से काम करने कुरुक्षेत्र गए थे यूपी के ठेकेदार समेत 5 युवकों की हरियाणा के होटल में मौत हो गई। सोमवार को काम से लौटने के बाद पांचों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई और खाना खाकर सो गए। पढ़ें पूरी खबर…