DM से बच्ची बोली-देखना है आप काम क्या करते हैं:बड़े होकर आप जैसी बनूंगी; गोरखपुर में पिता के साथ सुबह-सुबह मिलने पहुंची

गोरखपुर के DM ऑफिस में सुबह-सुबह एक 6 साल की बच्ची पहुंची। टोपी, ग्लब्स, मफलर, पानी बॉटल और स्कूल का आई-कार्ड पहले छोटी-सी बच्ची को देखकर सभी चौंक गए। उसे रोक कर लोगों ने पूछा- यहां कैसे आई हो। किससे मिलना है। उसने कहा- डीएम सर से मिलना है। देखना है कि वो काम कैसे करते हैं। दरअसल, UKG में पढ़ने वाली जिज्ञासा पापा के साथ घर से तो स्कूल के लिए निकली, लेकिन स्कूल के पास पहुंचते ही DM ऑफिस जाने की जिद करने लगी। पिता ने काफी समझाया, किसी और दिन चलने की बात कही, लेकिन जिज्ञासा जिद पर अड़ी रही। बाद में पिता को उसे डीएम दीपक मीणा से मिलवाने दफ्तर ले गए। दफ्तर में स्टाफ ने पूछा- क्या काम है, बताओ। बच्ची ने तुरंत जवाब दिया- मुझे DM सर से काम है। स्टाफ घबरा गया। बात DM मीणा तक गई। उन्होंने बच्ची को अंदर बुलाया। DM ने पूछा- यहां क्यों आई हो? तब जिज्ञासा ने कहा- मुझे भी DM बनना है। इसलिए आपको देखने आई हूं। DM साहब दिखते कैसे हैं। काम क्या करते हैं। वाकया सोमवार का है। DM और बच्ची के बीच क्या बात हुई, आइए पढ़ते हैं… यह सब देखकर ऑफिस में मौजूद फरियादी अपनी परेशानी भूलकर मुस्कुराते हुए दिखे। सभी ने छात्रा जिज्ञासा के सपनों को सराहा। पिता बोले- बेटी बड़ी होकर DM बनना चाहती
जिज्ञासा के पिता धर्मेश कुमार पेशे से डॉक्टर हैं। पादरी बाजार में इनका विनोद होमियो क्लिनिक है। मां अंजनी हाउस वाइफ हैं। इनका घर जेल बाइपास रोड स्थित सरस्वतीपुरम लेन-1 में है। डॉ. धर्मेश ने बताया- बेटी बड़ी होकर DM बनना चाहती है। उसकी इच्छा DM से मिलने की इच्छा थी। इसलिए उसकी रिक्वेस्ट पर लेकर गया। DM से मिलकर मैं और बेटी जिज्ञासा बहुत खुश हैं। जिज्ञासा और उनकी मां से दैनिक भास्कर ने बातचीत की, पढ़िए- जिज्ञासा बोली- DM सर ने जैसा कहा, अब वैसा करूंगी
जिज्ञासा ने भास्कर से बातचीत में कहा- स्कूल और घर में सब लोग कहते हैं कि तुम्हें DM के जैसे बनना है। इसलिए मैं DM सर को देखने और मिलने गई थी। जैसा कि DM सर ने मुझसे कहा है कि रोज स्कूल जाना। मम्मी-पापा की बात मानना, अब मैं वैसा ही करूंगी। मां बोलीं- बेटी अब हर बात मान ले रही, बहुत खुश है
मां अंजनी ने कहा- मेरी बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी है। बेटी जब हम लोगों की बात नहीं मानती तो हम लोग उसे समझाते हैं कि पढ़ाई में मन लगाओ। आगे चलकर आपको DM बनना है। तब बेटी कहती थी कि DM सर कैसे दिखते हैं। अब जब से DM से मिलकर आई है, कोई भी बात बोलो तो तुरंत मान जा रही है। बेटी बहुत खुश है। —————— ये खबर भी पढ़िए- कथावाचक इंद्रेश बोले- यदुवंशी बचे नहीं, भगवान ने नाश किया: मथुरा में यादवों की चुनौती- उन्हें कुछ नहीं पता, शास्त्रार्थ कर लें ‘यादव सोचते हैं कि वे भगवान के वंशज हैं… ऐसा नहीं है। यदुवंशी एक तो बचे नहीं भगवान के जाने के बाद। भगवान खुद ही सभी का नाश करके गए थे। तो ये कैसे बचे हुए हैं?’ ये बातें प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश महाराज ने कहीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, इसे लेकर जानकारी नहीं है कि ये कब का है। इंद्रेश महाराज के इस बयान पर मथुरा का यादव समाज गुस्से में है। भगवान श्रीकृष्ण का वंशज न मानने के बयान पर यादवों ने उन्हें चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर…