यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा और आखिरी दिन है। विधानसभा में रागिनी सोनकर ने ऊर्जा मंत्री पर हमला बोला। कहा- मंत्रीजी कहते हैं कि प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली मिल रही है। किसान को कोई समस्या नहीं है। भाजपा का कार्यकर्ता जब मंत्रीजी से मिलने आता है, तो उन्हें माला पहनाकर कान में कहता है कि 14 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आ रही है। तब मंत्रीजी भगवान का नारा लगाकर सब कुछ दरकिनार कर देते हैं। वित्त मंत्री ऐसा कोई चश्मा लाते हों जिससे बिजली दिखाई देती हो, तो वह चश्मा विपक्ष को खरीदकर दे दें। इसके बाद उन्होंने सियावर रामचंद्र, जय बजरंगबली और नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव के नारे लगाए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रागिनी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- बिजली उत्पादन ढाई गुना बढ़ा है। जौनपुर में भी वितरण हो रहा है। बदलापुर विधायक को दिखाई देता है, आपको नहीं दिखता। आपको बिजली से नहीं, भगवान राम से दिक्कत है। महाना और सपा विधायक आरके वर्मा में AQI को लेकर तकरार हुई। दरअसल, सपा विधायक ने कह दिया कि कानपुर में AQI 400 पार हो चुका है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें रोका। कहा- आप गुमराह मत करिए। कानपुर का AQI 100 के पार नहीं है। मोबाइल निकालकर चेक करिए। मैं कानपुर से आता हूं। आप अपने शहर का नाम लीजिए। इस पर विधायक ने कहा- अच्छा ठीक है, मैं कानपुर नहीं, प्रयागराज की बात बताता हूं। वहां का AQI 432 है। महाना ने मोबाइल निकालकर AQI चेक किया। कहा- कानपुर का AQI 149 है। आपका AQI भी आपके हिसाब से बढ़ा हुआ है। आप डॉक्टर हैं, पूरे प्रदेश का AQI एक जैसा कैसे हो सकता है? जहां आप रहेंगे, वहीं गहरा प्रदूषण फैलाएंगे। वहीं, स्वामी ओमवेश ने महाना से कहा- आपकी दीर्घायु की कामना करता हूं। मेरे अलावा और कौन ऐसी कामना करता है? फिर उन्होंने कहा- मैं भी योगी हूं, मुख्यमंत्री भी योगी हैं। सीएम ने कहा कि मुझे बहुत प्यार करते हैं। लोग जलने लगे हैं। प्यार किया तो डरना क्या? क्या सीएम बताएंगे कि मेरे क्षेत्र में 7 मीटर चौड़ीकरण वाली सड़क कब बनेगी? विधानपरिषद में हंगामा, केशव भड़के विधानपरिषद में सपा ने हंगामा कर दिया। सपा MLC वेल में आ गए, जमकर नारेबाजी की और वॉकआउट कर दिया। इस पर केशव मौर्य ने कहा- सच सुनने का साहस इनमें नहीं है। सपा ने नकल माफिया तैयार किए थे। सपा सांप नाथ का रूप धारण करके आरक्षण खा जाती है। जब से बिहार हारे, तब से अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सपा मुंह दिखाने लायक नहीं है। ये जातिवादी और परिवार वादी लोग हैं। इधर, सपा विधायकों ने अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने के लिए प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीएम योगी आज दोपहर ढाई बजे विधानसभा में भाषण देंगे। यूपी विधानमंडल की दिनभर की कार्यवाही पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…