चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर पकड़ा गया:मेरठ में एंटी करप्शन ने शिकायत के बाद एक्शन लिया, प्लान बनाकर ट्रैप किया

मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने एक इंस्पेक्टर को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी इंस्पेक्टर का नाम महेंद्र कुमार है। वह वर्तमान में हापुड़ में तैनात है। कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन की टीम आरोपी को लेकर कंकरखेड़ा थाने पहुंची है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर ने जिस व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी, वह लंबे समय से परेशान चल रहा था। तीन दिन पहले उसने मेरठ एंटी करप्शन कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। केमिकल लगे नोट दिए टीम ने शिकायत की जांच की। मामला सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना बनाई। योजना के तहत एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को केमिकल लगे चार लाख रुपए दिए। उसे इंस्पेक्टर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा। जैसे ही पीड़ित ने रोहटा रोड स्थित संगम टावर के पास इंस्पेक्टर को रुपए दिए। टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को कंकरखेड़ा थाने लाया गया है। एंटी करप्शन टीम उससे पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है….