उन्नाव रेप पीड़िता दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने 10 जनपथ स्थित कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के आवास पर पहुंची है। पीड़िता ने कहा- हम बस उनसे मिलना चाहते हैं और उन्हें बताना चाहते हैं कि हम किस दौर से गुज़र रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और राष्ट्रपति से भी मिलना चाहती । मुझे न्याय चाहिए। दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को जमानत दी है। इसके विरोध में रेप पीड़िता, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना दिल्ली में इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। वे सेंगर की जमानत का विरोध कर रही थीं। आधी रात करीब साढ़े 11 बजे फोर्स पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने जबरन उन्हें वहां से उठा दिया। घसीटकर अपने साथ वैन में ले गई। बुधवार को एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें रेप पीड़िता ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया। पीड़िता ने कहा- मेरी मां को गाड़ी से फेंक दिया गया। हमें बंदी बना लिया। वकील के पास जाने नहीं दे रहे थे। कहा गया कि गृह मंत्रालय का ऑर्डर है। रेप पीड़ित की मां ने कहा, हाईकोर्ट का फैसला हमारे लिए काल जैसा है। इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इधर, यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- जब कोर्ट ने सेंगर को पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर दूर तक नहीं जाने को कहा है तो कोई असुरक्षित कहां है? पीड़ित पक्ष अभी दिल्ली में क्या कर रहा है। दिल्ली में प्रदर्शन की क्या जरूरत है। इसके बाद राजभर मजाक उड़ाते हुए हंसने लगे। घटना से जुड़े 2 फोटो देखिए… राहुल ने पूछा- गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? राहुल गांधी ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने X पर पूछा- क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी गलती ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज़ उठाने की हिम्मत कर रही है? उसके अपराधी (पूर्व BJP MLA) को जमानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है। खासकर तब, जब पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो, और वो डर के साए में जी रही हो। उन्होंने कहा, बलात्कारियों को जमानत, और पीड़िताओं के साथ अपराधियों सा व्यवहार- ये कैसा न्याय है? हम सिर्फ़ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं – ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ हम एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं। लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ उठाना अधिकार है, और उसे दबाना अपराध। पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए – न कि बेबसी, भय और अन्याय। भास्कर पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं… चार शर्तों के साथ सेंगर को जमानत, जेल से बाहर नहीं आएगा
कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने चार शर्तों के साथ कुलदीप सेंगर को बेल दी है। हालांकि अभी कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि रेप पीड़ित के पिता की हत्या के मामले में भी 10 साल की सजा हुई थी। इस मामले में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर को फैसला आना है। रेप पीड़िता ने कहा, दिल्ली में निर्भया को मार दिया गया। हाथरस में पीड़िता को मार दिया गया। मैं बच गई, इसलिए मुझे जिंदा रहते हुए सजा दी जा रही। ये लोग मेरे परिवार और गवाहों को मार देंगे। रेप पीड़ित और सियासी हलचल से जुड़े अपडेट्स पढ़िए…
कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने चार शर्तों के साथ कुलदीप सेंगर को बेल दी है। हालांकि अभी कुलदीप सिंह सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि रेप पीड़ित के पिता की हत्या के मामले में भी 10 साल की सजा हुई थी। इस मामले में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर को फैसला आना है। रेप पीड़िता ने कहा, दिल्ली में निर्भया को मार दिया गया। हाथरस में पीड़िता को मार दिया गया। मैं बच गई, इसलिए मुझे जिंदा रहते हुए सजा दी जा रही। ये लोग मेरे परिवार और गवाहों को मार देंगे। रेप पीड़ित और सियासी हलचल से जुड़े अपडेट्स पढ़िए…