यूपी शिमला-जम्मू से ज्यादा ठंडा, नए साल पर बिगड़ेगा मौसम:27 शहरों में कोहरा, 50 ट्रेनें लेट; काशी में जीजा-साले की मौत

यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते मौसम बिगड़ गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में शिमला-मनाली (7°C), नैनीताल (9°C) और जम्मू (10°C) से भी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। मेरठ का तापमान 5.9°C दर्ज किया गया। मेरठ के बाद 6.4°C के साथ इटावा दूसरे और 6.8°C के साथ बाराबंकी तीसरे नंबर पर रहा। वहीं, सुबह 11 बजे तक कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, बरेली समेत 27 जिलों में कोहरा छाया रहा। लखनऊ में सुबह शीतलहर रिमझिम बारिश की तरह पड़ी। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई। सड़कों पर विजिबिलिटी इतनी कम थी कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस बीच कोहरे की वजह से वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दोनों को कुचल दिया। हादसे में शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। वहीं, फर्रुखाबाद में कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक शख्स घायल हो गया। प्रयागराज, देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। गोरखपुर, वाराणसी समेत कई एयरपोर्ट्स पर 10 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हैं। कई देरी से उड़ान भर रही हैं। लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का असर यूपी तक पहुंच रहा है। गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। नए साल पर भी मौसम के बिगड़ने के आसार हैं। मौसम की तस्वीरें देखिए- 96 घंटे में ठंड से 4 लोगों की मौत
इससे पहले क्रिसमस की सुबह अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोहरे की वजह से सड़कों पर कुछ भी देखना मुश्किल हो गया। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसा महसूस हुआ। 96 घंटे में ठंड से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। खाने में मांस बढ़ाया गया है। भालू को दोगुना शहद पिलाया जा रहा है। उसे शकरकंद और अंडा खिलाया जा रहा है। गाजीपुर में बकरियों को स्वेटर पहनाया गया है। आपके शहर में मौसम कैसा है, आने वाले दिनों कैसे हालात रहेंगे, जानने के लिए स्क्रोल करिए…