राजा भैया ने की बृजभूषण की बराबरी:डेढ़ करोड़ का घोड़ा गिफ्ट लेकर दिखाया रुतबा; VIDEO में देखिए यूपी के बाहुबलियों की कहानी

प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया को भी डेढ़ करोड़ का घोड़ा गिफ्ट में मिल गया। घोड़ा महाराष्ट्र से आया। अपने किले में राजा भैया ने घोड़े का तिलक लगाया और हाथ से गुड़ खिलाया। मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा विजयराज अपनी मजबूत कद-काठी, चमकदार शरीर और राजसी चाल के लिए जाना जाता है। इसका पासपोर्ट भी बना है। इससे पहले 15 दिसंबर को पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी डेढ़ करोड़ का घोड़ा गिफ्ट में मिला था। आखिर, यूपी के बाहुबलियों को इतने महंगे तोहफे क्यों मिल रहे? क्या इनका डर है या फिर जलवा है? VIDEO में देखिए बाहुबलियों के रुतबे की कहानी…