सहारनपुर में शाकंभरी देवी रूट पर शनिवार शाम 5 बजे बड़ा हादसा हुआ। 120Km प्रति घंटे की रफ्तार पर स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। 13 फीट की लंबी कार पिचक कर 8 फीट की रह गई। हादसे में 2 भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग शाकंभरी देवी के दर्शन करके लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार के एयर बैग नहीं खुले, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में बैठे लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। हादसा होने के बाद फतेहपुर गांव के लोग हाईवे पर जुट गए। उन्होंने शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस हादसे की सटीक वजह की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। हादसा बेहट थाना क्षेत्र में हुआ है। पहले 3 तस्वीरें देखिए दर्शन करके बेहट जा रहे थे सभी
शाकंभरी देवी के दर्शन करने के बाद सभी लोग बेहट की ओर जा रही थी। जसमोर बस स्टैंड के पास कार अचानक बेकाबू हो गई। रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे की थी, इसलिए कार सीधे पेड़ से टकरा गई। सीधी टक्कर की वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगे का बोनट पिचक गया। कार के अंदर बैठे लोग अंदर ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर सूबे सिंह पुलिस फोर्स के साथ आ गए। गांववालों की मदद से कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) बेहट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार की जांच के बाद पाया कि एयर बैग नहीं खुले थे, अगर सेफ्टी बैग खुले होते तो मरने वालों की संख्या कम हो सकती थी। साथ ही, ये भी पता चला सकता था कि हादसे से पहले कार के अंदर क्या हुआ था। कपड़ों की जेब से मिले डॉक्यूमेंट्स से हुई पहचान
पुलिस ने मरने वालों की शिनाख्त उनके कपड़ों की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन से की। इसके बाद उनके घरवालों को हादसे की सूचना दी गई। खबर मिलते ही घरवाले और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे नहीं हैं। इन लोगों की हादसे में मौत हुई टकराने पर धमाके जैसी आवाज आई
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- कार बहुत तेज स्पीड में थी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी, जैसे लगा कि कोई ब्लास्ट हो गया। आवाज सुनकर हम लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार सवारों को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे CO वैभव पांडे ने बताया- शाम 5 बजे शाकंभरी रोड पर तेज रफ्तार एक स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। कार में 4 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी बेहट ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ————————— ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस के लिए छात्र की हत्या, जिसे मारने की धमकी दी, उसने ही कॉलेज में घुसकर मारी गोली गोरखपुर में 11वीं के स्टूडेंट सुधीर भारती का मर्डर इंस्टाग्राम स्टेट्स के झगड़े में हुआ। सुधीर ने 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लिखा- अपने जीजा के दम पर कूदते हो। घर में घुसकर मारेंगे। दम है तो मुकाबला करो। पढ़िए पूरी खबर
शाकंभरी देवी के दर्शन करने के बाद सभी लोग बेहट की ओर जा रही थी। जसमोर बस स्टैंड के पास कार अचानक बेकाबू हो गई। रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे की थी, इसलिए कार सीधे पेड़ से टकरा गई। सीधी टक्कर की वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगे का बोनट पिचक गया। कार के अंदर बैठे लोग अंदर ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर सूबे सिंह पुलिस फोर्स के साथ आ गए। गांववालों की मदद से कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) बेहट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार की जांच के बाद पाया कि एयर बैग नहीं खुले थे, अगर सेफ्टी बैग खुले होते तो मरने वालों की संख्या कम हो सकती थी। साथ ही, ये भी पता चला सकता था कि हादसे से पहले कार के अंदर क्या हुआ था। कपड़ों की जेब से मिले डॉक्यूमेंट्स से हुई पहचान
पुलिस ने मरने वालों की शिनाख्त उनके कपड़ों की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन से की। इसके बाद उनके घरवालों को हादसे की सूचना दी गई। खबर मिलते ही घरवाले और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे नहीं हैं। इन लोगों की हादसे में मौत हुई टकराने पर धमाके जैसी आवाज आई
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- कार बहुत तेज स्पीड में थी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी, जैसे लगा कि कोई ब्लास्ट हो गया। आवाज सुनकर हम लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार सवारों को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे CO वैभव पांडे ने बताया- शाम 5 बजे शाकंभरी रोड पर तेज रफ्तार एक स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। कार में 4 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी बेहट ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। ————————— ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस के लिए छात्र की हत्या, जिसे मारने की धमकी दी, उसने ही कॉलेज में घुसकर मारी गोली गोरखपुर में 11वीं के स्टूडेंट सुधीर भारती का मर्डर इंस्टाग्राम स्टेट्स के झगड़े में हुआ। सुधीर ने 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लिखा- अपने जीजा के दम पर कूदते हो। घर में घुसकर मारेंगे। दम है तो मुकाबला करो। पढ़िए पूरी खबर