प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का 25 दिसंबर को उद्घाटन किया था, उसको लेकर बड़ी खबर है। उद्घाटन समारोह के दौरान 13 अस्थायी पार्किंग बनाई जानी थीं। इनमें एक पार्किंग बड़ी थी जिस पर 60 लाख रुपए खर्च होना था। लेकिन, LDA के इंजीनियर ने उसमें मिट्टी से समतलीकरण करके 2.25 करोड़ रुपए का बिल बना दिया। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उद्घाटन वाले दिन कई जिलों के भाजपा नेता और मंत्रियों को यहां लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन लोगों को बसों से लाया गया। बसें खड़ी करने के लिए प्रेरणा स्थल के पास अस्थायी पार्किंग बनाई गईं। इनमें एक पार्किंग पक्की बनानी थी, उसी में इंजीनियर ने झोल कर दिया। पढ़िए पूरा मामला… बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। 25 दिसंबर को हुए उद्घाटन समारोह में प्रेरणा स्थल के आसपास 13 पार्किंग बनाई गई थीं। इनमें अलग-अलग जिलों से आए मेहमानों की गाड़ियों की पार्किंग होनी थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इन पार्किंग को बनवाया गया था। हर पार्किंग को अलग-अलग जिलों के हिसाब से नामित किया गया था। इन 13 पार्किंग में एक सबसे बड़ी पार्किंग बनाई गई थी जहां पर सीतापुर और लखीमपुर की बसें खड़ी होनी थीं। प्राधिकरण ने इसकी जिम्मेदारी सहायक अभियंता राहुल वर्मा को दी थी। हालांकि, इंजीनियर के इतने बड़े एस्टीमेट वाली फाइल लौट गई है। केवल समतल किया और एक पक्का रैंप बनाया बड़ी वाली पार्किंग में 860 बसें खड़ी होने पर धंसने की आशंका थी। इसी को देखते हुए अफसरों ने 60 लाख रुपए खर्च करने का एस्टीमेट बनाया। इंजीनियर राहुल वर्मा ने पहले मिट्टी डलवाई। फिर एक पक्की लेयर बनाई। पार्किंग तक पहुंचने के लिए करीब 20 मीटर का एक पक्का रैंप भी बनवाया था। काम होने के बाद एस्टीमेट 2.25 करोड़ रुपए का बना दिया। जब अफसरों के पास फाइल साइन के लिए गई तो गलत एस्टीमेट का हवाला देते हुए साइन करने से मना कर दिया। इसके बाद जिम्मेदार इंजीनियर ने फाइल को दबा दिया। सूत्रों के मुताबिक, कार्यदायी संस्था ने जो मटेरियल इस्तेमाल किया है वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है। बगल के प्लॉट की मिट्टी निकालकर पार्किंग में डाली विकास प्राधिकरण के नियम अनुसार, किसी भी पार्किंग को बनाने के लिए उससे पहले समतल किया जाता है। समतल करने के लिए उस पर डाली जाने वाली मिट्टी को बाहर से लाया जाता है। जबकि, यहां कार्यदायी संस्था ने इंजीनियरों के साथ मिलीभगत करके पार्किंग के बगल में खाली पड़े प्लॉट से ही मिट्टी को खोदकर अपने इस्तेमाल में ले लिया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा- मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर एस्टीमेट गलत मिला तो इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। नए साल पर खुल जाएगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ में 65 एकड़ में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल नए साल पर खोल दिया जाएगा। अनुमान बताया जा रहा है कि इसका पूरा पार्क एरिया घूमने के लिए 20 से 30 रुपए के बीच टिकट हो सकता है। इसके अलावा, जिन्हें म्यूजियम देखना है, उसके लिए अलग से पैसा लगेगा यानी अलग टिकट बनवाना पड़ेगा। (पूरी डिटेल पढ़िए) ————————————————— प्रेरणा स्थल के उद्घाटन की खबर पढ़िए… मोदी बोले- हमने 370 की दीवार गिराई : आजादी के बाद सभी उपलब्धियां एक ही परिवार के नाम होती थीं; लखनऊ में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की। (पूरी खबर पढ़िए)