यूपी लेखपाल भर्ती में बड़ा बदलाव-ओबीसी के 717 पद बढ़े:सामान्य के 905 कम हुए; सपा के विरोध के बाद आयोग ने जारी की नई लिस्ट

यूपी में 29 दिसंबर से लेखपाल भर्ती के लिए 7994 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। इससे पहले यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बड़ा फैसला किया है। लेखपाल भर्ती में अब अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 2158 पद आरक्षित रहेंगे। दरअसल, ओबीसी के पद कम होने पर समाजवादी पार्टी और पिछड़ा वर्ग ने विरोध किया था। इसके बाद राजस्व विभाग ने संशोधन कर एससी, एसटी और ओबीसी के पद बढ़ाए हैं। 16 दिसंबर को जारी हुआ था विज्ञापन UPSSSC ने 16 दिसंबर को राजस्व लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें सामान्य के लिए 4165, अनुसूचित जाति के लिए 1426, अनुसूचित जनजाति के लिए 150, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1441 और EWS के लिए 792 पद आरक्षित किए गए थे। विज्ञापन निकलने के बाद ओबीसी वर्ग की ओर से आपत्ति जताई गई कि नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया था। मामला तूल पकड़ने के बाद आयोग ने विज्ञापन वापस ले लिया था। इसके बाद राजस्व विभाग ने आरक्षण में संशोधन किया। संशोधन के बाद अब सामान्य के 905 पद कम हुए हैं। वहीं, एससी के 253, एसटी के 10 और ओबीसी के 717 पद बढ़ाए गए हैं। PET 2025 के आधार पर होगी भर्ती
आयोग ने साफ किया है कि लेखपाल भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने PET-2025 में भाग लिया हो। जिनका स्कोर कार्ड आयोग ने जारी किया हो। अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग PET-2025 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। शून्य अथवा नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट नहीं किया जाएगा। इन बातों का रखना होगा ध्यान
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास 28 जनवरी तक सभी आवश्यक शैक्षणिक और आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध हों। आरक्षण और आयु सीमा में छूट का फायदा लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। EWS श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल, 2025 से 28 जनवरी, 2026 के बीच जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। सभी वर्गों के लिए ये होगा आवेदन शुल्क
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी PET पंजीकरण संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे सत्यापित करते ही अभ्यर्थी का फॉर्म फिल हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए निर्धारित किया गया है। योग्यता और आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता : इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष आयु सीमा : 18 से 40 साल विशेष लाभ : न्यूनतम 2 साल की सैन्य सेवा NCC ‘बी’ प्रमाण पत्र धारकों को एडिशनल वेटेज 100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
लेखपाल भर्ती के लिए दो घंटे की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रश्नपत्र में भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा उत्तर प्रदेश की सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। ————————– यह खबर भी पढ़ें योगी ने बताया- महाकाल का शिकार कोई क्यों होता है, संभल SP और साइको किलर को पकड़ने वाले SSP को मेडल दिए सीएम योगी ने लखनऊ में जांबाज पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री मेडल दिया। इसमें साइको किलर को पकड़ने वाले बरेली SSP अनुराग आर्या, संभल SP कृष्ण कुमार, STF DSP विमल कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल प्रियांशी शामिल हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- पुलिस के सामने चुनौतियां हैं, इससे निपटने पर मंथन होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर