प्रधान जी के दावे-वादे:बीकापुर ब्लॉक की बसंतपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

दैनिक भास्कर संवाददाता अयोध्या जिले के बीकापुर ब्लॉक की बसंतपुर पंचायत के प्रधान प्रधान बलराम यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

गंडई ग्राम पंचायत है। 2021 में हम जनता द्वारा प्रधान चुने गए थे। इसके पहले भी हम बलराम यादव चार्जिंग प्रधान रहे हैं। लगातार 10 वर्षों से हमें लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। मान लीजिए कि आवास, सड़क – जो सड़क 50 वर्षों से हमारी ग्राम पंचायत में नहीं बनी थी, उसको भी हमने बनवाया, इंटरलॉकिंग लगवाया। तमाम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विधवा आवास, उसको भी हमने दिलवाया। जनता ने हमें उस लायक समझा है, तभी 10 साल से प्रधान के रूप में हमें बनाए रखा है। दूसरी बात यह है कि अभी भी बहुत से छोटे-बड़े काम छूटे हुए हैं। हमारी यही कोशिश है कि लगातार काम चलता रहे और यदि देवतुल्य जनता हमें उस लायक समझेगी, फिर से प्रधान के रूप में चुनती है, तो जो भी बचा हुआ काम है, वह हमारे द्वारा धरातल पर दिखेगा।

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं