सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत ने रविवार को वार्ड की शमा विहार कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क एवं पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य मोहम्मद इस्लाम के घर से मतीन अहमद के घर होते हुए मोहम्मद इश्तियाक के घर तक लगभग 50 मीटर लंबाई व 4 मीटर चौड़ाई में कराया जाएगा। पार्षद ने बताया कि यह कार्य महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के आशीर्वाद से पार्षद निधि के लगभग 5 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में पूजा-अर्चना कराने के साथ मोहम्मद इस्लाम से नारियल फोड़वाकर और जहीर खान से फावड़ा चलवाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता संतोष त्रिपाठी ने बताया कि शमा विहार कॉलोनी की यह सड़क लंबे समय से कच्ची पड़ी थी, जिससे घरों का पानी सड़क पर भर जाता था। इसके कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इंटरलॉकिंग सड़क और नाली बनने के बाद लोगों को जलभराव के कारण आवागमन में होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों ने पार्षद रामनरेश रावत का फूल-मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पार्षद ने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और कॉलोनीवासियों ने सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नगर आयुक्त गौरव कुमार और पार्षद रामनरेश रावत का आभार व्यक्त किया। शिलान्यास कार्यक्रम में फूलचंद गौतम, प्रीतम सिंह, जयराम यादव, आलोक श्रीवास्तव, रितेश दुबे, प्रिंस तौहीद, शकील अहमद, मोइन अहमद और असलम भाई सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।